क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG! महिला के गर्भ में मिला 44 साल का श‍िशु

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Fetus
रियो डे जिनारियो। चौंकिये नहीं यह खबर बिलकुल सत्य है। अजब-गजब दुनिया में कुछ भी संभव है। जी हां ब्राजील की 84 वर्षीय महिला के गर्भ में डॉक्टरों ने 44 साल का श‍िशु पाया है।

अमेरिका की वेबसाइट डेली मेल में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार ब्राजील के टोकनटिन्स राज्य की रहने वाली 84 वर्षीय महिला को अचानक पेट में दर्द उठा। उसे अस्पताल ले जाया गया। उम्र को देखते हुए डॉक्टरों ने साधारण इलाज करना शुरू कर दिया, लेकिन तीव्र दर्द के चलते डॉक्टरों ने महिला के पेट का एक्स-रे लिया। एक्सरे की रिपोर्ट देख डॉक्टर चौंक गये।

डॉक्टरों को पहले लगा कि महिला के गर्भाशय में कोई पत्थर है, जिसे निकालने के लिये ऑपरेशन करना पड़ेगा। लेकिन उसके बाद जब पत्थर के आकार को पता करने के लिये अल्ट्रासाउंड किया गया, तो पाया गया कि वह श‍िशु है। 84 साल की उम्र में गर्भ में बच्चे को देख डॉक्टर भी हैरान हो गये। डॉक्टरों ने महिला से इस संबंध में पूछा तो उसने दिमाग पर जोर दिया और पुरानी बातें याद कीं।

महिला ने बताया कि करीब 44 साल पहले वो प्रेगनेंट हुई थी। तब वो बच्चा नहीं चाहती थी, तो गर्भपात की दवाएं लीं। कुछ दिन बाद दर्द ठीक हो गया, तो उसे लगा कि गर्भ से बच्चा निकल गया है। लेकिन उसे नहीं मालूम था कि बच्चा आज भी उसके पेट में है, पर जीवित नहीं। डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि बच्चे के हाथ, पैर और रीढ़ की हड्डी बन चुकी है। वो 20 से 28 हफ्तों के गर्भ के दौरान ही पेट में मर गया। उसके बाद उस पर कैल्श‍ियम की परत जमने लगी और आज वो पत्थर के समान हो गया है। डॉक्टर इसे स्टोन ब्वॉय कह रहे हैं।

इस केस का अध्ययन करने के लिये डॉक्टरों ने महिला को स्त्रीरोग विशेषज्ञ विभाग में स्थानांतरित किया, और सर्जरी की सिफार‍िश की, लेकिन महिला ने सर्जरी कराने से मना कर दिया और कहा कि वो इस बच्चे को आजीवन अपने पेट में रखना चाहती है।

Comments
English summary
A 44-year-old fetus has been found in an 84-year-old Brazilian woman. Discovery came last Friday, when the woman's intense stomach pains landed her in a hospital.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X