क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेंटल हॉस्पिटल में महिला कैदी ने देखे थे 'हसीन सपने', पूरा करने के लिए खाई '7 जन्मों की कसम'

एक 36 वर्षीय महिला और 42 वर्षीय पुरुष जीवन में ठोकर खाने के बाद अपने सपनों को बिखरते देख टूट चुके थे। वो पागल हो चुके थे। उनकी पागलपन की हरकतों के कारण उन्हें चेन्नई के मेंटल इंटीट्यूड में कैदी की भांति रखा गया।

Google Oneindia News

Marriage in IMH Chennai: प्यार को किसी दायरे में सीमित करना किसी के बस के बात नहीं। एक ऐसी ही लव स्टोरी आज हमारे बीच है। जब मेंटल हास्पिटल में तमाम बंदिशों के बावजूद प्यार परवान चढ़ गया। ये कोई कहानी नहीं एक 36 वर्षीय महिला और 42 वर्षीय पुरुष के जीवन की ये हकीकत है। इससे पहले दोनों जिंदगी में ठोकर खाने के बाद अपने सपनों को बिखरते देख टूट चुके थे। वो पागल हो चुके थे। उनकी पागलपन की हरकतों के कारण उन्हें चेन्नई के मेंटल इंटीट्यूड में कैदी की भांति रखा गया, लेकिन अब फिर से वो अपने सपने को पूरा करने के लिए भविष्य संवारने जा रहे हैं।

200 साल पुराने IMH चेन्नई का अनोखा पल

200 साल पुराने IMH चेन्नई का अनोखा पल

चेन्नई के किलपौक में स्थिति मानसिक स्वास्थ्य संस्थान जो हुआ वो संस्थान के 200 साल पुराने इतिहास में अब तक कभी नहीं हुआ था। जहां चेन्नई के 42 वर्षीय महेंद्रन और वेल्लोर की 36 वर्षीय दीपा की दो साल पहले मानसिक रोक का उपचार शुरू हुआ था। इन दोनों का मानसिक रोग इतना बढ़ गया था कि इन्हें कैदी की रुप में रखना पड़ा। इलाज के दौरान दीपा और महेंद्रन दोनों एक दूसरे से भावनात्मक रुप से जुड़ गए।

दीपा और महेंद्रन की लाइफ एक जैसी

दीपा और महेंद्रन की लाइफ एक जैसी

दीपा और महेंद्रन की लव स्टोरी (Deepa Mahendran love story) काफी रोचक है। दरअसल, दोनों अपने परिवार पर आए संकट के सदमे से उबर नहीं पाए। बाद वे मानसिक रुप से डिस्टर्ब हो गए थे। महेंद्रन तनाव के कारण पागलपन का शिकार हो गए थे, जबकि दीपा अपने पिता के निधन के बाद संघर्ष करती रहीं और बाद में मानसिक रुप से बीमार हो गईं।

हॉस्पिटल में हुआ प्यार

हॉस्पिटल में हुआ प्यार

आईएमएच चेन्नई में दो साल पहले दीपा और महेंद्रन का इलाज शुरू हुआ था। इलाज के दौरान दोनों को एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता रहा। धीरे- धीरे दोनों एक दूसरे से अपनी बातें शेयर करने लगे और उन्हें प्यार हो गया। महेंद्रन ने कहा, दीपा के बारे में जानने के बाद मुझे पता चला कि वो एक शिक्षिका हैं। दीपा अब मेरे जीवन से पूरी तरह जुड़ चुकी हैं।" वहीं दीपा ने कहा कि ये मेरे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंन कहा, "ये मेरे लिए चमत्कार की तरह है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी शादी होगी।"

दोनों एक दूसरे के साथ बिताते लगे थे समय

दोनों एक दूसरे के साथ बिताते लगे थे समय

चेन्नई आईएमएच की निदेशक डॉ पूर्ण चंद्रिका ने अनुसार दोनों की दीपा और महेंद्रन की नजदीकियों को लेकर उनसे शिकायत की गई थी। संस्थान के कुछ कर्मचारियों ने कहा था कि दोनों अक्सर एक साथ घूमते रहते हैं और देर रात संस्थान पहुंचते हैं।उन्होंने बताया कि महेंद्रन संस्थान के डे केयर सेंटर में काम करते हैं जबकि दीपा आर वाइव कैफे में। R'vive Cafe को चेन्नई मिशन ट्रस्ट के तहत लॉन्च किया गया था।

दोस्तों और IMH कर्मचारियों ने की मदद

दोस्तों और IMH कर्मचारियों ने की मदद

आईएमएच की निदेशक डॉ पूर्ण चंद्रिका के अनुसार महेंद्रन और दीपा को शादी के बाद रहने के लिए घर की व्यवस्था की गई। दोनों ने एक नया घर किराए पर उपलब्ध कराया गया। ये व्यवस्था उनके दोस्तों और आईएमएच कर्मचारियों मिलकर उपलब्ध कराई। दोनों की शादी दोनों की शादी संस्थान के परिसर में स्थित मंदिर में हुई। इस मौके पर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम भी मौजूद रहे।

Craters on Mars: मंगल पर 'धरती के दुश्मनों' का हमला! ग्रह पर आया भूचाल, 500 फीट की दूरी में दिखे गढ्ढेCraters on Mars: मंगल पर 'धरती के दुश्मनों' का हमला! ग्रह पर आया भूचाल, 500 फीट की दूरी में दिखे गढ्ढे

Comments
English summary
Bizarre marriage in IMH Chennai about Deepa Mahendran love story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X