क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2000 किलोमीटर की रिकॉर्ड यात्रा करने वाले चमगादड़ को बिल्ली ने मारा

लंदन से रूस तक का सफ़र तय करने वाली इस मादा चमगादड़ का वजन 8 ग्राम था और ये रूस के एक छोटे से गाँव में मिली.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
नाथुसियस पिपिस्ट्रेल चमगादड़ की एक तस्वीर
Getty Images
नाथुसियस पिपिस्ट्रेल चमगादड़ की एक तस्वीर

लंदन से रूस तक 2,018 किलोमीटर से अधिक की रिकॉर्ड उड़ान भरने वाले चमगादड़ को बिल्ली ने मार दिया है.

एक इंसानी अंगूठे जितनी बड़ी 'नाथुसियस पिपिस्ट्रेल' मादा चमगादड़ रूस के स्कोव इलाके में मिली.

इस चमगादड़ के पंख पर 'लंदन ज़ू' का निशान था. ये जानवरों के सुरक्षा करने वाले समूह को मिली लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

इसका वज़न 8 ग्राम था और ये रूसी निवासी स्वेतलाना लापिना को मोलगिनो नाम के छोटे से गाँव में मिली. उन्होंने ब्रिटेन में बैट कंज़र्वेशन ट्रस्ट को इसकी जानकारी दी.

बैट कंजर्वेशन ट्रस्ट की संरक्षण सेवाओं की प्रमुख लिसा वर्लेज ने कहा, "यह एक उल्लेखनीय यात्रा है, और जितनी हमें जानकारी है, ये पूरे यूरोप में ब्रिटेन के किसी भी चमगादड़ द्वारा तय की गई सबसे अधिक दूरी है. ये ग़ज़ब की ओलंपियन थी."

"उनकी यात्रा एक रोमांचक वैज्ञानिक खोज है और बैट प्रवास की पहेली का एक छोटा सा अंश."

नाथुसियस पिपिस्ट्रेल चमगादड़ की एक तस्वीर
Getty Images
नाथुसियस पिपिस्ट्रेल चमगादड़ की एक तस्वीर

जलवायु परिवर्तन

साल 2016 में लंदन में बैट रिकॉर्डर ब्रायन ब्रिग्स द्वारा 'रिंग' किए जाने के बाद से उसके पंख पर एक निशान था.

ब्रिग्स ने कहा, "यह बहुत ही रोमांचक है. इन असाधारण जानवरों की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय संरक्षण कार्य में योगदान करने और उनके आकर्षक जीवन के बारे में अधिक जानना बहुत फ़ायदेमंद है."

यूरोप में सिर्फ एक और चमगादड़ है जिसने मौजूद जानकारी के मुताबिक इससे अधिक दूरी तय की है.

एक चमगादड़ 'नाथुसियस पिपिस्ट्रेल' साल 2019 में 2,224 किलोमीटर की यात्रा कर लातविया से स्पेन चला गया था.

जलवायु परिवर्तन के कारण इस प्रजाति पर बुरा प्रभाव पड़ने की बात कही जाती है.

साल 2014 में उनके प्रजनन, प्रवास और दूसरे व्यवहारों को समझने के लिए राष्ट्रीय नाथुसियस पिपिस्ट्रेल परियोजना शुरू की गई थी जिसके तहत ब्रिटेन में 2,600 से अधिक चमगादड़ों की पहचान की गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
bat that made record journey from london to russia killed by cat
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X