क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Belgium Lottery: लॉटरी जीत एक साथ पूरा गांव बन गया करोड़पति, जानें हर परिवार के खाते में आए कितने करोड़

बेल्जियम के एंटवर्प प्रांत के ओलमेन गांव के लोगों की किस्मत रातोंरात बदल गई है। इस गांव में रहने वाले 165 लोगों की लॉटरी लगी है। इस लॉटरी की कीमत 1200 करोड़ रुपए हैं।

Google Oneindia News
165 people from a small village in Belgium win the EuroMillions lottery sharing 143 million euro prize

Belgium Lottery, किसी की किस्मत कब बदल जाए कहा नहीं जा सकता है। आपने रातोंरात किसी शख्स को अमीर बनते देखा और सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि, एक साथ पूरा गांव अमीर बन गया हो। एक गांव में रहने वाले 165 लोगों की किस्मत रातोरात चमक गई। वे सभी एक साथ करोड़पति बन गए। उन्होंने सामूहिक रूप से लॉटरी में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जीती है। इस हिसाब से प्रत्येक व्यक्ति के खाते में करीब 7.5 करोड़ रुपये आए हैं।

गांव के हर शख्स ने दिया था चंदा

गांव के हर शख्स ने दिया था चंदा

डेली मेल की खबर के मुताबिक, बेल्जियम के एंटवर्प प्रांत के ओलमेन गांव के लोगों की किस्मत रातोंरात बदल गई है। इस गांव में रहने वाले 165 लोगों की लॉटरी लगी है। इस लॉटरी की कीमत 1200 करोड़ रुपए हैं। यूरोमिलियन लॉटरी का टिकट सभी लोगों ने मिलकर खरीदा था। इसके लिए गांव के हर शख्स ने 15 यूरो यानी करीब 1300 रुपये का चंदा दिया था। मंगलवार की रात जब लकी ड्रॉ निकाला गया तो इस लोगों के समूह की किस्मत खुल गई।

हर एक के खाते में आई इतनी राशि

हर एक के खाते में आई इतनी राशि

ओलमेन गांव के रहने वालों ने लॉटरी खरीदने से पहले ही तय कर लिया था कि राशि में में बराबर बांटी जाएगी। इस हिसाब से प्रत्येक व्यक्ति के खाते में करीब 7.5 करोड़ रुपये आई है। लोगों ने इसे बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट बताया है। नेशनल लॉटरी के प्रवक्ता जोक वर्मोरे ने कहा यह पहली बार है कि किसी इतने बड़े समूह ने ये रकम जीती है। हालांकि पहले भी कई लोगों का समूह लॉटरी जीत चुका है। लेकिन ये समूह उनमें से सबसे बड़ा है।

लोगों अपनी जीत पर नहीं हो रहा था विश्वास

लोगों अपनी जीत पर नहीं हो रहा था विश्वास

प्रवक्ता जोक वर्मोरे ने आगे बताया कि हमें 5-6 बार लॉटरी जीतने की घोषणा करनी पड़ी क्योंकि गांव वालों को विश्वास नहीं हो रहा था कि हम इतनी बड़ी रकम जीत चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, यूरोमिलियन जैकपॉट सबसे बड़ा लॉटरी नहीं है। ब्रिटेन में रहने वाले एक व्यक्ति ने इसी साल जुलाई में 195 मिलियन पाउंड यानी 19000 करोड़ का इनाम जीता था।

इस लॉटरी जैकपॉट के लिए 2.7 करोड़ टिकटें बिकी थीं

इस लॉटरी जैकपॉट के लिए 2.7 करोड़ टिकटें बिकी थीं

ओलमेन गांव लॉटरी एजेंट विम वैन ब्रोकहोवेन ने बताया है कि जैसे ही लॉटरी की घोषणा की गई तो उनके ग्राहकों को इस पर यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने लॉटरी की बड़ी रकम जीती है। यूरोमिलियंस लॉटरी के अनुसार 6 दिसंबर के दिन जारी हुए लॉटरी के लकी नंबर्स में 12, 20, 25, 26 और 27 थे। इसके अलावा लकी स्टार्स के तौर पर 8 और 12 नंबर जारी हुए थे। यूरोमिलियंस लॉटरी ने जानकारी दी है कि इस लॉटरी जैकपॉट के लिए 2.7 करोड़ टिकटें बिकी थीं।

'मेरी लिए वो किस्मत बनकर आई', बेटी के जन्म के कुछ घंटों बाद महिला ने जीती 81 लाख की लॉटरी'मेरी लिए वो किस्मत बनकर आई', बेटी के जन्म के कुछ घंटों बाद महिला ने जीती 81 लाख की लॉटरी

Comments
English summary
165 people from a small village in Belgium win the EuroMillions lottery sharing 143 million euro prize
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X