क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सड़क पर खड़े होकर गप्पे लड़ा रहे थे लोग, तभी आसमान से होने लगी नोटों की बारिश

चीन में एक बच्चे की बर्थडे पार्टी पर इतने नोट लुटाए गए कि उसे इकट्ठा करने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Google Oneindia News

china

आप किसी सड़क पर आराम से जा रहे हों और आसमान से 100-500 के नोट गिरने लगे तो आप क्या करेंगे? कुछ इसी तरह की घटना पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में घटी, वहां पर लोग रोजाना की तरह अपना काम कर रहे थे, तभी ऊपर से बड़े-बड़े नोट गिरने लगे। जिनको पाने के लिए लोग एक-दूसरे के ऊपर ही चढ़ गए। इसका वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा और इस घटना की पूरी सच्चाई भी सामने आ गई है।

हो रही थी बर्थडे पार्टी

हो रही थी बर्थडे पार्टी

दरअसल एक परिवार ने अपने बच्चे के जन्मदिन पर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उनके रिश्तेदार और दोस्त पहुंचे। वैसे तो पार्टी लॉन में आयोजित की गई थी, वहां पर सारा प्रोग्राम चल रहा था कि तभी कुछ लोग बालकनी में पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने नोटों की गड्डियां निकालीं और उसे उड़ाना शुरू कर दिया।

कितने पैसे उड़ाए?

कितने पैसे उड़ाए?

चीनी मीडिया के मुताबिक ऊपर से नोट गिरता देख वहां पर लोगों की भीड़ जमा होती चली गई। इसके बाद नोट पाने के लिए लोग एक-दूसरे पर कूद पड़े। वहीं बालकनी में खड़े कुछ लोग प्लास्टिक के टब में पैसे भरकर पहुंचे थे, ऐसे में वो उसे लगातार लुटाते गए और नीचे खड़े लोग मालामाल होते गए। ये सिलसिला काफी देर तक चला और घरवालों ने 20 हजार युआन उड़ाए। भारत के हिसाब से ये राशि 2 लाख 40 हजार के आसपास होगी।

डर की वजह से नहीं गया शख्स

डर की वजह से नहीं गया शख्स

मीडिया से बात करते हुए एक शख्स ने बताया कि परिवार वाले 100-100 के नोट उड़ा रहे थे। उनके पास प्लास्टिक के बैग और टब थे, जिसमें नोट ही नोट भरे पड़े थे। कुछ लोगों ने उनको रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वो माने नहीं। शख्स के मुताबिक वहां पर इतनी ज्यादा भगदड़ थी कि वो नोट लेने जा ही नहीं पाया। उसका हाल ही में ऑपरेशन हुआ था, उसको डर था कि उसे कहीं चोट ना लग जाए।

मरे हुए पिता की सलाह पर बेटे ने किया ऐसा काम, रातों-रात बदली किस्मत, हुआ मालामालमरे हुए पिता की सलाह पर बेटे ने किया ऐसा काम, रातों-रात बदली किस्मत, हुआ मालामाल

लोगों ने दिया ये रिएक्शन

लोगों ने दिया ये रिएक्शन

वैसे सोशल मीडिया पर बहुत से लोग इस घटना की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर इतने ज्यादा पैसे हैं, तो किसी ढंग की जगह दान कर दो। ऐसी अराजकता फैलाने की जरूरत नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि चीनी सरकार को इन लोगों की जांच करवानी चाहिए। अगर कोई अनहोनी हो जाती तो जिम्मेदारी कौन लेता।

Recommended Video

China Coronavirus त्रासदी के बीच चीन में India के नाम पर बिक रही हैं फर्जी दवाएं | वनइंडिया हिन्दी

Comments
English summary
100 note currency from sky Anhui province of eastern China
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X