बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: महागठबंधन के CM पद के दावेदार तेजस्वी यादव के लिए ये मछली गिफ्ट करने आए लोग VIDEO

Google Oneindia News

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे आज आ रहे हैं। मंगलवार सुबह रुझान शुरू होने पर भाजपा की अगुवाई वाले ​एनडीए ने बहुमत पा लिया था। रुझानों में एनडीए 134 तक पहुंच गई। हालांकि, 8 घंटे बाद तस्वीर बदल गई। तीन करोड़ वोटों की गिनती पूरी होने तक महागठबंधन के दलों ने बढ़त बनानी शुरू कर दी। महागठबंधन की ओर से लालू यादव के दोनों बेटों ने अपने-अपने इलाकों में अच्छा प्रदर्शन किया। तेजप्रताप की जीत होते ही राजद कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में जश्न मनने लगा। वहीं, तेजस्वी के जीतने की चाह में समर्थक समस्तीपुर से कतला मछली पकड़कर लाया। उसने कहा कि, 'हम इसे तेजस्वी को गिफ्ट करेंगे।' इसी तरह एक राजद नेता भी ऐसी ही मछली कार में लाए। उन्होंने कहा कि, 'पिछली बार भी हम ये तोहफा लेकर आए थे। इस बार फिर ये मौका आया है। इससे उनका मंगल होगा। यह एक शुभ उपहार है।'

Watch Video: RJD supporters brings Katla Fish for Tejashwi Yadav

बिहार की सुप्रसिद्ध कतला मछली लेकर पहुंचे लोग
कतला मछली लेकर पहुंचे समर्थकों का वीडियो न्यूज एजेंसी के जरिए सामने आया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, तेजस्वी समर्थक ऐसी खास तरह की मछली पकड़कर क्या कह रहे हैं। बता दें कि, कतला मछली को बिहार में बहुत ही स्पेशल प्रजाति की मछली माना जाता है। लोग ऐसा मानते हैं कि, यह अच्छा उपहार है, जिसके लिए इसे सौंपा जाता है उसका शुभ ही होता है। इस तरह की मछलियां गंडक नदी में मिलती हैं। इसके अलावा नंगल में रावी नदी में कतला प्रजाति की मछली पकड़ी जाती रही हैं। बिहार की रोहू, कतला, बचवा और मोई मछलियां ​प्रसिद्ध हैं।

Watch Video: RJD supporters brings Katla Fish for Tejashwi Yadav

बिहार चुनाव रिजल्ट: लालू की पार्टी चल रही आगे, समर्थक तेजस्वी की शपथ की तस्वीरें लिए घर पहुंचे- VIDEOबिहार चुनाव रिजल्ट: लालू की पार्टी चल रही आगे, समर्थक तेजस्वी की शपथ की तस्वीरें लिए घर पहुंचे- VIDEO

इन सीटों से चुनाव लड़े लालू के दोनों बेटे
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताव यादव वीवीआईपी सीट हसनपुर से जीत गए। वह महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बड़े भाई हैं।वह शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे थे, लेकिन पांचवे राउंड के बाद उन्होंने बढ़त बना ली। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जनता दल के राज कुमार राय को करीब 19 हजार वोटों से हराया। समस्तीपुर जिले में आने वाली इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जेडीयू के बीच बेहत कड़ी टक्कर थी। उधर, लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार की राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े हैं। यहां ​वह दोबारा खड़े हुए और प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ दिया।

Watch Video: RJD supporters brings Katla Fish for Tejashwi Yadav

Comments
English summary
Watch Video: RJD supporters brings Katla Fish for Tejashwi Yadav | Bihar assembly election result 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X