गोपालगंज: राजद नेता और कुख्यात सुरेश चौधरी के सीने में बदमाश ने मारी गोली, हालत गंभीर
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज के कुख्यात अपराधी और राजद नेता सुरेश चौधरी को दिनदहाड़े गोली मारकर बदमाश फरार हो गया। बाइक सवार बदमाश ने पिस्टल से उस समय गोलियां बरसाईं जब सुरेश चौधरी घर के बाहर टहल रहा था। उसको तीन गोलियां लगी हैं और सदर अस्पताल में हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उसको गोरखपुर रेफर कर दिया। सुरेश चौधरी करीब दो दशक से अपराध की दुनिया से जुड़ा रहा है। ट्रिपल मर्डर, इंस्पेक्टर को गोली मारने समेत कई केस में जेल जा चुका सुरश चौधरी राष्ट्रीय जनता दल से जुड़कर राजनीति में आया।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि राजद नेता सुरेश चौधरी सुबह में घर के बाहर टहल रहा था तभी बाइक सवार युवक तेजी से आया और पिस्टल निकालकर उस पर गोलियां दागने लगा। सीने में तीन गोलियां लगने के बाद सुरेश चौधरी वहीं पर गिर गया। घायल सुरेश चौधरी को उसके परिजन सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गए। वह डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखकर गोरखपुर रेफर कर दिया। सुरेश चौधरी को इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया गया।
सुरेश चौधरी का इलाज करने वाले सदर अस्पताल के डॉक्टर मुकेश कुमार ने इस बारे में जानकारी दी कि सीने में तीन गोलियां लगी होने की वजह से राजद नेता के ऑपरेशन किए जाने की जरूरत थी इसलिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सुरेश चौधरी के साथ हुई इस घटना की जानकारी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दे दी है और एंबुलेंस से घायल को लेकर वो गोरखपुर निकल गए। एसपी मनोज कुमार तिवारी का इस बारे में कहना है कि शिकायत मिल गई है और घटना की जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर इस मामले की छानबीन में लग गई है। साथ ही एंबुलेस में ले जाए गए घायल सुरेश चौधरी के साथ गोपालगंज पुलिस की एक टीम भी गई है।