बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Success Story: वेटर और टेलीकॉलर का किया काम, अब मायानगरी में छाए जमुई के राकेश रौनक

बॉलीवुड अभिनेत्री महक चौधरी अभिनीत की फ़िल्म दुर्गा इसी सप्ताह अमेजॉन मिनी जैसे बड़े ओटीटी के साथ-साथ म्यूजिक बॉक्स म्यूजिक चैनल पर रिलीज होने वाली है। बतौर लेखक राकेश की ये भले ही पहली फ़िल्म है, लेकिन फ़िल्म उद्योग से...

Google Oneindia News

पटना, 25 सितंबर 2022। बिहार के नक्सल प्रभावित जिला जमुई के मूल निवासी राकेश रौनक सिंह इनदिनों मायानगरी मुम्बई में छाए हुए हैं। राकेश के जमुई से पटना और पटना से मुम्बई तक का सफर काफी रोचक है। कभी मुंबई में टिके रहने के लिए पार्टियों में वेटर से लेकर जस्ट डायल में टेलीकॉलर का जॉब करने वाले राकेश ने अपने मेहनत के बदौलत बड़ा मुकाम हासिल किया है ।

राकेश रौनक ने बनाई अपनी अलग पहचान

राकेश रौनक ने बनाई अपनी अलग पहचान

बॉलीवुड अभिनेत्री महक चौधरी अभिनीत की फ़िल्म दुर्गा इसी सप्ताह अमेजॉन मिनी जैसे बड़े ओटीटी के साथ-साथ म्यूजिक बॉक्स म्यूजिक चैनल पर रिलीज होने वाली है। बतौर लेखक राकेश की ये भले ही पहली फ़िल्म है, लेकिन फ़िल्म उद्योग से राकेश का नाता काफी पुराना है। राकेश ने अलग-अलग भूमिका में यहां खूब काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

2018 में की अपने कंपनी की स्थापना

2018 में की अपने कंपनी की स्थापना

जमुई में जन्मे राकेश प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर पटना में उच्च शिक्षा प्राप्त की। पटना से दिल्ली मीडिया की पढ़ाई कर मुम्बई की ओर रुख किया। कलर्स चैनल के शो कर्म फल दाता शनि, प्रसिद्ध टीवी शो मन में है विश्वास, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल और 13 शहजादे जैसे टीवी शो में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम कर खूब सुर्खियां बटोरी। इसके बाद राकेश रौनक सिंह ने त्रिलोका मीडिया नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड नामक प्रोडक्शन और पीआर कंपनी की 2018 में स्थापना की।

शुरुआत में करना पड़ा परेशानियों का सामना

शुरुआत में करना पड़ा परेशानियों का सामना

राकेश को शुरुआत में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन लगातार मेहनत में बदौलत राकेश आज स्वरा भास्कर,सोनाक्षी सिन्हा,सन्नी लियोनी,संजय मिश्रा, सन्नी देओल,विजय राज,पंकज त्रिपाठी जैसे नामचीन कलाकारों के साथ एक के बाद एक फिल्में कर रहे हैं l फ़िल्म उद्योग में असंख्य कार्य करने के साथ साथ राकेश रौनक सिंह एक देश व्यापी मुहिम चला रहे हैं। राकेश बन्नी माँ सेवा समिति नामक संस्था बना कर आम लोगों को उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करने का बीड़ा भी उठाया है।

कई सम्मान से नवाज़े जा चुके हैं राकेश

कई सम्मान से नवाज़े जा चुके हैं राकेश

बिन्नी मां सेवा समिति के अंतर्गत राकेश हर वर्ष मुंबई और मुंबई से बाहर हज़ारों लोगों को मुफ्त भोजन ,कपड़ा और आर्थिक मदद भी करते हैं। इन दिनों राकेश मायानगरी मुम्बई में बिहार की रौनक बढ़ा रहे हैं ताकि पूरा बिहार उन पर एक दिन गर्व कर सके। मुम्बई में राकेश को कई बड़े सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। राकेश को भारत इंटरनेशनल फ़िल्म अवार्ड 2020 में यंगेस्ट इंटरपेन्योर इन बॉलीवुड,ग्लोबल एचीवर्स अवार्ड, युवा कर्म कौशल सम्मान इत्यादि सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।

ये भी पढ़ें: बिहार: 2018 में भटक कर बिहार पहुंचा था युवक, Google Map के जरिए हुई परिवार से मुलाकात

Comments
English summary
success story of jamui rakesh raunak writer of durga movie
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X