बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM Nitish Kumar के कार्यक्रम में लोगों ने किया जमकर हंगामा, मुश्किलों से निकला काफिला

नालंदा में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लोगों ने CM Nitish Kumar के कार्यक्रम में जमकर हंगामा किया।

Google Oneindia News

 CM Nitish


CM Nitish Kumar Programme : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में लोगों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर ज़िल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सीटीईटी और बीटीईटी के अभ्यर्थी ने विरोध किया था। वहीं शनिवार को नालंदा जिले में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में लोगों ने हंगामा किया। एक निजी कार्यक्रम में नीतीश कुमार मूर्ति अनावरण के मौके पर एकंगरसराय पहुंचे थे। रामभवन में स्व. रामनंदन प्रसाद सिंह उर्फ रामबाबू के मूर्ति अनावरण के मौक़े पर सीएम नीतीश कुमार के सामने लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

 CM Nitish Kumar Programme

Recommended Video

CM Nitish Kumar के कार्यक्रम में लोगों ने किया जमकर हंगामा, मुश्किलों से निकला काफिला

नालंदा के कोशियावां गांव (एकंगरसराय प्रखंड) में कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने विरोध प्रदर्शन किया। हत्या मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए लोगों ने डीएसपी की गाड़ी भी रोक दी। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हत्या मामले में पुलिस ने सही से कार्रवाई नहीं की है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे।

 CM Nitish Kumar

आपको बता दें कि एक महीने पहले गांव में ही एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला था। मृतक की की पहचान 25 वर्षीय निर्मल कुमार भारती उर्फ़ जिल्ला के रूप में हुई थी। परिजनों का आरोप है कि युवक कि हत्या को आत्महत्या बताकर पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया है। इसी बात से नाराज़ ग्रामीणों ने सीएम के कार्यक्रम में हंगामा किया। हंगामें की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को निकालने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

 CM Nitish

शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएंम तेजस्वी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार के लिए प्रचार प्रसार के दौरान युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उग्र हुए लोग मंच के सामने ही कुर्सियां फेंक कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं सीटीईटी और बीटीईटी के अभ्यर्थी 'मुख्यमंत्री डूब मरो' और हाय-हाय के नारे भी लगा रहे थे।

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'क्रिकेट में फ्लॉप राजनीति में हिट', 7 मैचों में 37 रन, 7 सालों में 2 बार डिप्टी CM

Comments
English summary
Protest In Bihar CM Nitish Kumar Programme In Nalanda News In Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X