बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: कैदियों से भरे वाहन में फटा बम, उग्रवादियों के भागने की कोशिश नाकाम

Google Oneindia News

पटना। पटना जिले में एक कैदी वाहन में बम फटने की घटना से हड़कंप मच गया। बम फटने की घटना उस वक्त हुई जब कैदियों को पटना सिटी कोर्ट से बाहर वापस लाया जा रहा था। घटना बेउर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिपारा दशरथा मोड़ के पास हुई, जहां अचानक कैदी वाहन में बम फट गया। बम फटने की वजह से एक कैदी और एक सिपाही घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि अंदर सवार कैदियों द्वारा ही बम गाड़ी में लाया गया और बम विस्फोट कर भागने की प्लानिंग थी, लेकिन बम फटने के बावदूज सभी कैदी भागने में असफल रहे। इस मामले में एसएसपी सिटी मनु महाराज ने बहादुरी दिखाने वाले सिपाहियों का उत्साहवर्धन किया है।

बेउर थाना क्षेत्र के दशरथा मोड़ पर हुआ ब्लास्ट

बेउर थाना क्षेत्र के दशरथा मोड़ पर हुआ ब्लास्ट

पटना सिटी कोर्ट से लौटते वक्त बेउर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिपारा दशरथा मोड़ के पास कैदी वाहन में अचानक बम फट गया जिससे वाहन में कैदियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। बम फटने से 1 कैदी और 1 सिपाही घायल हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार उग्रवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य सोनू और उसके साथ सिकंदर द्वारा कैदी वाहन में बम लाया गया था और वाहन दशरथ के पास पहुंचते ही उसमें विस्फोट हो गया।

किसने किया कैदियों को बम हैंडओवर

किसने किया कैदियों को बम हैंडओवर

हालांकि पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई कि ये बम कैदियों को किसने हैंडओवर किया था। एसएसपी सिटी ने बताया है कि उन्होंने ऐसे 23 लोगों की पहचान की है जिनकी इसमें भूमिका संदिग्ध है। बताया जा रहा है कि बस लो इंटेंसिटी के थे जिससे किसी की जदानहानि नहीं हुई।

कैदियों ने ही गाड़ी में फोड़ा बम

कैदियों ने ही गाड़ी में फोड़ा बम

सूत्रों के अनुसार सभी कैदी आराम से बैठे थे और पीछे सोनू और सिकंदर चार पांच लोगों के साथ हो हल्ला कर रहा था। इसी दौरान कैदी वाहन में बम विस्फोट हो गया। इसमें एक सिपाही और एक कैदी घायल हुए हैं। बता दें कि कैदी वाहन से एक जिंदा बम, तीन गोली लोडेड पिस्टल और दो गोली भी बरामद की गई हैं। वो तो गनीमत रही कि उग्रवादियों अपने भागने के मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। एसएसपी सिटी ने इस वारदात के दौरान सूझबूझ से बहादुरी दिखाने वाले सिपाहियों की तारीफ की है।

<strong>ये भी पढ़ें- साली को ससुराल छोड़कर वापस आए पति ने देखा, झूल रही थी नई नवेली दुल्हन की लाश</strong>ये भी पढ़ें- साली को ससुराल छोड़कर वापस आए पति ने देखा, झूल रही थी नई नवेली दुल्हन की लाश

Comments
English summary
patna prisoners tried to escape by blasting bomb inside vehicle but failed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X