बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'इनके चक्कर में मत पड़िए...', वायरल हुआ बिहार के सीएम नीतीश और तेलंगाना के सीएम केसीआर का वीडियो

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 01 सितंबर। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक वीडियो क्लिप को लेकर भाजपा नेता गिरिराज सिंह निशाना साधा है। इस वीडियो में पत्रकारों की तरफ से केसीआर से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन और कांग्रेस की भूमिका को लेकर सवाल पूछा जा रहा है। इसको लेकर एक तरफ जहां केसीआर सवाल का जवाब देने में लगे हैं, वहीं नीतीश कुमार पत्रकारों से उनसे ऐसे सवालों को खारिज करने का आग्रह करते हैं। इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मंच पर मौजूद थे।

Recommended Video

Nitish Kumar ने जताई PM पद की ख्वाहिश, Poster पर क्या लिखा | Election 2024 | वनइंडिया हिंदी*Politics
nitish-kcr

ये भी पढ़ें- बिहार: नालंदा में गौरी गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूबे दो बच्चे, एक की मौत

गिरिराज ने केसीआर पर लगाया ये आरोप

गिरिराज ने केसीआर पर लगाया ये आरोप

इस पूरे मामले को लेकर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने केसीआर का अपमान किया है। क्या केसीआर इसी अपमान के लिए पटना गए थे। नीतीश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसीआर को अपनी बात भी पूरा करने का मौका नहीं दिया। नीतीश ने केसीआर की उन दलीलों को खारिज कर दिया कि उन्हें खत्म करने दिया जाए। लेकिन फिर वो हैं नीतीश कुमार। स्वयं अभिमानी।

जानें मंच पर नीतीश कुमार और केसीआर के बीच क्या हुआ था

जानें मंच पर नीतीश कुमार और केसीआर के बीच क्या हुआ था

केसीआर से 2024 में पीएम पद के दावेदार के रूप में नीतीश कुमार पर उनकी राय के बारे में पूछा गया था। यह सवाल उनसे इसलिए किया गया, क्योंकि बिहार में सरकार बदलने के बाद नीतीश कुमार विपक्ष के नेता के रूप में देखे जा रहे हैं। इस पर केसीआर ने कहा, "यह कहने वाला मैं कौन होता हूं? अगर मैं ऐसा कहता हूं, तो किसी को आपत्ति हो सकती है। आप इतनी जल्दी में क्यों हैं? आइए पहले बैठकर इस बारे में बात करें।"

केसीआर के जवाब पर नीतीश ने उठ खड़े हुए

केसीआर के जवाब पर नीतीश ने उठ खड़े हुए

केसीआर का यह जवाब सुनकर नीतीश कुमार और तेजस्वी अपनी सीट छोड़कर खड़े हो गए। इसका साफ संकेत यह था कि अब प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई है। हालांकि, इस पर केसीआर ने एक पत्रकार से कहा, "मैं बैठा हूं, आप भी बैठिए।" इसके बाद केसीआर ने नीतीश कुमार को बैठने का इशारा भी किया। लेकिन नीतीश कुमार का हंसता हुआ चेहरा बता रहा था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई है।

केसीआर से पत्रकारों ने पूछा था यह सवाल

केसीआर से पत्रकारों ने पूछा था यह सवाल

केसीआर से पूछा गया था कि क्या राहुल गांधी संयुक्त विपक्ष का पीएम चेहरा होंगे? जैसे ही केसीआर ने इस सवाल का जवाब देना शुरू किया, नीतीश कुमार फिर से उठे और केसीआर से इस सवाल का जवाब नहीं देने का आग्रह किया। साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने का प्रयास करेंगे। हम बैठकर चर्चा करेंगे। सर्वसम्मति से जो भी निर्णय होगा, वह आपको विस्तार से बताया जाएगा। क्योंकि ब्राह्मण के बिना कोई भी विवाह नहीं होता है। वैसे ही मीडिया के बिना कुछ नहीं हो सकता.''

नीतीश बोले इनके चक्कर में मत पड़ो

नीतीश बोले इनके चक्कर में मत पड़ो

इसके बाद नीतीश कुमार ने केसीआर से कहा, "चलो... ये सब फर्जी हैं।" जिस पर केसीआर ने उन्हें बैठने को कहा। नीतीश कुमार ने केसीआर से कहा, "आप इसके चक्कर में मत पड़े (उनके जाल में मत पड़ो)।"

Comments
English summary
nitish kumar kcr press conference video goes viral bjp leaders share video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X