बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बच्चों को टॉफी के लिए अंकल ने दिए 20 रुपए, फिर मम्मी को लेकर हो गया रफूचक्कर

बच्चों को टॉफी के लिए अंकल ने दिए 20 रुपए, फिर मम्मी को लेकर हो गया रफूचक्कर

Google Oneindia News

बगहा, 27 मई: कहते है प्यार की न तो कोई उम्र होती है और न ही कोई सीमा। प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के बगहा जिले से सामने आया है। यहां एक महिला के सिर पर प्यार का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह अपने दो मासूम बच्चों और पति को छोड़कर नई दुनिया बसाने घर से निकल गई। वहीं, अब मां के बिना मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। तो वहीं, दूसरी तरफ पति परेशान है उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करे।

दो बच्चों की मां युवक संग हुई फरार

दो बच्चों की मां युवक संग हुई फरार

शुरुआत तो महिला के पति को यह बात बताने में झिझक हो रही थी, लेकिन हिम्मत करके उसने यह बात अपने रिश्तेदारों को बताई। रिश्तेदारों की सलाह पर वो पुलिस के पास गया और थाने में पत्नी के किसी और युवक संग भाग जाने की सूचना दे दी। फिलहाल पति की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और महिला की तलाश में जुट गई है। यह मामला बिहार के बगहा जिले के बथवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

बच्चों को टॉफी खाने के लिए दिए थे 20 रुपए

बच्चों को टॉफी खाने के लिए दिए थे 20 रुपए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के प्रेमी ने उसे 20 रुपए दिए और कहा कि बच्चों को टॉफी और बिस्कुट लाने के लिए भेज दो। प्रेमी के बात मानते हुए महिला ने अपने बच्चों को से कहा कि तुमलोग टाफी व बिस्कुट खरीद कर खा लेना। मैं बैंक से पैसे निकालने जा रही हूं। जब अपनी पसंद के टाफी व बिस्कुट लेकर बच्चे लौटे तो घर में न तो उसकी मां थी और न ही वे अंकल थे।

काफी तलाशने के बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

काफी तलाशने के बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

मासूम बच्चे अपनी मां का इंतजार करते रहे, लेकिन दोपहर से शाम हो गई, लेकिन वो नहीं लौटी। इस बीच बच्चों ने पूरी बात अपने पापा को बता दी। गुजरते वक्त के साथ उन्हें चीजों को समझते देर नहीं लगी। घर के अन्य सदस्यों को भी समझ में आ गया कि यह महिला बैंक से पैसे निकालने तो कम से कम नहीं गई है। इसके बाद खोजबीन शुरू हुई। रिश्तेदारों को सूचना देकर पता लगाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं।

महिला की तलाश में जुटी पुलिस

महिला की तलाश में जुटी पुलिस

महिला का जब कोई पता नहीं चला तो पीड़ित पति ने थाने जाकर एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित पति ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि उसकी पत्नी ने 24 मई को बच्चों को 20 रुपये दिए और बोली कि तुमलोग बिस्किट खरीद कर खाओ, मैं बैंक से पैसे निकाल कर आ रही हूं। इसके बाद गई तो नहीं लौटी। इस बारे में थानाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। मोबाइल काल डिटेल्स व सीडीआर की मदद ली जा रही है।

ये भी पढ़ें:- Khesari Lal Yadav ने माई और बाबूजी को गिफ्ट की लग्जरी गाड़ी, कैप्शन से जीता लोगों का दिलये भी पढ़ें:- Khesari Lal Yadav ने माई और बाबूजी को गिफ्ट की लग्जरी गाड़ी, कैप्शन से जीता लोगों का दिल

English summary
Mother of two children ran away from home with lover
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X