बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Love Affair: रिश्ते को अशुभ मानकर परिवार वालों ने कैंसिल कर दी शादी, प्रेमी ने प्रेमिका को भगाकर रचाई शादी

Love Affair: भागलपुर जिले से प्रेम विवाह का अनोखा मामला सामने आया है, जहां लड़की और लड़का पक्ष के लोगों ने रिश्ते को अशुभ मानकर शादी कैंसिल कर दी थी। जिसके बाद युवक और युवती ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी रचा ली।

Google Oneindia News
Love affair news bhagalpur boy nawal goes to varansai by bike to take his girlfriend

Love Affair: बिहार के भागलपुर ज़िले से प्रेम विवाह का एक मामला सामने आया है, जहां लड़का और लड़की के परिजनों ने रिश्ते को अशुभ मानकर शादी कैंसिल कर दी थी। लेकिन युवक और युवती के बीच बातचीत होती रहती थी। करीब एक साल से दोनों बात कर रहे थे, परिवार वालों ने शादी कैंसिल कर दी तो युवक बाइक से ही भागलपुर (बिहार) से वाराणसी (यूपी) 450 KM दूर पहुंच गया। वाराणसी से वह अपनी प्रेमिका को बाइक पर लेकर भागलपुर ले आया और शादी रचा ली। मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर निवासी नवल(27) और वाराणसी निवासी मनीषा (24) की एक साल पहले परिजनों की रज़ामंदी से शादी तय हुई।

Recommended Video

रिश्ते को अशुभ मानकर परिवार वालों ने कैंसिल कर दी शादी, प्रेमी ने प्रेमिका को भगाकर रचाई शादी
प्रेमी ने प्रेमिका को भगाकर रचाई शादी

प्रेमी ने प्रेमिका को भगाकर रचाई शादी

शादी तय होने के बाद युवक के घर में एक मौत हो गई थी, जिसके बाद शादी टाल दी गई। कुछ दिनों के बाद लड़की के घर में भी एक मौत हो गई थी। दोनों परिवार में मातम होने की वजह से परिजनों ने रिश्ते को अशुभ मानते हुए शादी ही कैंसिल कर दी। शादी तो कैंसिल हो गई थी लेकिन युवक और युवती के बीच बातचीत का सिलसिला जारी रहा है। दोनों का इश्क परवान चढ़ता रहा और उन्होंने परिवार के फैसले को किनारा कर शादी करने का फैसला किया। बच्चू तांती (खंजरपुर, भागलपुर) के पुत्र नवल किशोर और सरयुग प्रसाद (वाराणसी) की पुत्री मनीषा की शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी

मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी

रिश्ता तय होने के बाद नवल किशोर और मनीषा की आपस में बातचीत शुरू हुई। मोबाइल और सोशल मीडिया के ज़रिए उनकी नजदीकियां बढ़ती रहीं। शादी की तारीख जैसे ही नजदीक आई तो लड़के के परिवार में एक मौत हो गई, वहीं जब शादी की दूसरी तारीख तय हुई तो लड़की के परिवार में मौत हो गई। इस तरह मौत होने से दोनों परिवार के लोगों ने रिश्ते को अशुभ मानते हुए शादी ही कैंसिल कर दी। इधर नवल और मनीषा एक होने के सपने संजो चुके थे, उन्होंनें परिवार के खिलाफ जाकर विवाह रचाने का फैसला लिया। मनीषा को वाराणसी से भागलपुर लाकर खंजरपुर स्थित मंदिर पहुंच गया। वहां उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से विवाह रचाई।

प्रेमी मे लगाई सुरक्षा की गुहार

प्रेमी मे लगाई सुरक्षा की गुहार

मनीषा ने कहा कि परिवार में मौत होने के बावजूद नवल से ही शादी करने की बात कही तो परिवार के लोगों ने लड़के से पैसा मांगने बोलने लगे। पैसे मांगने से इनकार करने की वजह से ही घर वाले शादी कराने को राज़ी नहीं थे। वहीं अब मनीषा और नवल के परिवार वाले विवाह हो जाने के बाद काफी नाराज़ है। वहीं विवाहित जोड़े ने कहा कि अगर परिवार वाले को ये शादी मंजूर नहीं है तो वह दोनों परिवार से अलग ही रहेंगे। नवल ने कहा कि उसे डर है कि शादी से नाराज़ लड़की के घर वाले उसे कुछ नुकसान ना पहुंचा दे। इसलिए उसने सुरक्षा की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: किताब में खत रखकर हुई थी मोहब्बत की शुरुआत, प्रेमी ने प्रेमिका की ली अग्निपरीक्षा और फिर दिया धोखा!

Comments
English summary
Love affair news bhagalpur boy nawal goes to varansai by bike to take his girlfriend
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X