JEE Main 2020: बिहार के छात्रों के लिए चलेंगी 40 स्पेशल ट्रेनें, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया Tweet
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी और विवाद के बीच मंगलवार को देशभर में इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-Mains) की शुरुआत हुई। इस परीक्षा को लेकर एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने खास इंतजाम किए हैं, तो वहीं एग्जाम सेंटर्स पर अलग-अलग गेट से एंट्री और सैनिटाइजर की व्यवस्था दिखी, आपको बता दें कि पूरे देश में जेईई मेन्स प्रवेश परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होगी।

भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान
एग्जाम के लिए कई राज्यों में बसों के जरिए छात्रों के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है तो वही अब भारतीय रेलवे ने भी बड़ा ऐलान किया है। इंडियन रेलवे ने बिहार में रेलवे ने उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
यह पढ़ें: देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश की आशंका, हिमाचल में Yelllow Alert

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया Tweet
मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार में JEE Mains, NEET व NDA में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है,' इसके साथ ही गोयल ने 40 ट्रेनों की लिस्ट भी शेयर की है।

46 स्पेशल उपनगरीय ट्रेनें चलेंगी
मालूम हो कि बिहार से पहले रेलवे ने महाराष्ट्र में छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया था, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे मुंबई में एक से छह सितंबर के बीच 46 स्पेशल उपनगरीय ट्रेनें चलाने जा रहा है। ताकि ये स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर तक आसानी से पहुंच सकें। मंगलवार को यह जानकारी पश्चिम रेलवे के पीआरओ ने दी थी।

एक्स्ट्रा बुकिंग काउंटर
रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आईआईटी जेईई और नीट के परीक्षार्थी अपने अभिभावकों सहित अपने परीक्षा एडमिट कार्ड को दिखा कर सबअर्बन स्टेशनों में प्रवेश पा सकेंगे। अभिभावकों को अलग से कोई पास या कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।कुछ रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की बेहतर उपलब्धता के लिए एक्स्ट्रा बुकिंग काउंटर लगवाए जाएंगे।
यह पढ़ें: JEE Main 2020: जेईई मेन परीक्षा के बारे में जानिए ये 10 जरूरी बातें