बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चौराहे पर दिनदहाड़े एक और जदयू नेता की गोली मारकर हत्या

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

पटना। बिहार में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। अब दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देने लगे हैं। ताजा मामला बिहार के बिहारशरीफ जिले का है जहां अज्ञात अपराधियों ने जेडीयू नेता पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना उस वक्त हुई जब जदयू नेता अपने दोस्त के साथ बाइक से गांव के चौराहे पर घूमने के लिए गये थे। उसी वक्त अज्ञात अपराधियों ने निशाना बना लिया। इस सप्ताह जिले में जदयू नेता के मर्डर की यह दूसरी घटना है।

<strong>Read Also: महिला का मर्डर बना मिस्ट्री, फोन कॉल खोलेगा हत्यारे का राज!</strong>Read Also: महिला का मर्डर बना मिस्ट्री, फोन कॉल खोलेगा हत्यारे का राज!

नेता को गोलियों से भून दिया

नेता को गोलियों से भून दिया

अपराधियों के द्वारा की गई गोलीबारी में उनके सिर, कान और छाती में कई गोलियां लगी जिसके बाद वह घायल होकर गिर गए। वहीं उनके दोस्त ने किसी तरह वहां से भागते हुए अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी आस-पास के लोगों को दी, फिर मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है तो पुलिस अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

दोस्त के साथ बाइक पर निकले थे

दोस्त के साथ बाइक पर निकले थे

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ के नगरनौसा थाना क्षेत्र के बडीहा मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने गोराइपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुबोध प्रसाद को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। फिलहाल इस गोलीबारी की घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। घटना को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि रोजाना की तरह सुबोध प्रसाद गांव के चौराहे घूमने के लिए अपने दोस्त की मोटरसाइकिल से निकले थे। जैसे ही वह काठी पुल के पास पहुंचे तभी पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया।

जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक अपराधी कई गोली उनके सीने में दाग चुके थे। वहीं उनके साथ मौजूद दोस्त उदय प्रसाद ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सुबोध को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मामले के चश्मदीद दोस्त काफी डरे हुए हैं जिससे अब तक अपराधियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई।

एक सप्ताह के अंदर दूसरी घटना

एक सप्ताह के अंदर दूसरी घटना

मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि सुबोध प्रसाद जदयू के जिला कार्यकारिणी सदस्य थे और उनकी छवि एक अच्छे नेता के रूप में थी। फिलहाल उनकी हत्या के मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

आपको बताते चलें कि पिछले 6 दिनों में जिले के दो जदयू नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इससे पहले वेना के मुर्गियाचक गांव में जदयू दलित प्रकोष्ठ रहुई प्रखंड अध्यक्ष राधे पासवान की पीट-पीटकर दर्दनाक हत्या कर दी गई तो अब सुबोध प्रसाद की हत्या से गाव वाले काफी सहमे हुए हैं।

Comments
English summary
JDU leader gunned down in Bihar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X