बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रूपेश हत्याकांड के मुख्य आरोपित ने कभी पिता पर भी तानी थी पिस्टल, महंगी बाइक का था शौक

Google Oneindia News

पटना। बिहार के बहुचर्चित इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश हत्याकांड का पुलिस ने करीब 22 दिन बाद खुलासा कर दिया है। मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए आरोपित ऋतुराज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ऋतुराज के पिता मनोरंजन सिंह का पटना के नौबतपुर इलाके में ईंट-भट्ठा का काम है। पिता मनोरंजन सिंह पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में रहते हैं। वहीं ऋतुराज बगल मे ही कन्हाई नगर में किराये के मकान में रहता है।

Indigo station manager rupesh murder case accused rituraj singh

कारोबारी मनोरंजन सिंह का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका बेटा ऐसा भी दिन दिखलाएगा। पिता के अनुसार दो माह पूर्व ऋतुराज की मां ने उन्हें बताया था कि उनका बेटा पिस्टल भी रखता है। जैसे ही इस बात की उन्हें जानकारी मिली उन्होंने ऋतुराज की पिटाई भी की थी। इस दौरान ऋतुराज ने अपने ही पिता पर पिस्टल तान दी थी।

बीते 12 जनवरी को रूपेश हत्याकांड को अंजाम देकर ऋतुराज घर वापस चला गया था। फिर पटना से झारखंड गया था। वहां उसने देवघर में बाबा वैद्यनाथ धाम के मंदिर में जाकर पूजा भी की थी और फिर रांची चला गया था। पिता मनोरंजन सिंह ने बताया कि बेटे ऋतुराज के अच्छे भविष्य के लिए उन्होंने उसकी पढ़ाई-लिखाई जयपुर से करवाई थी।

बता दें कि ऋतुराज ने जयपुर के सनराइज यूनिवर्सिटी से भूगोल में स्नातक की डिग्री हासिल की है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने भी बताया कि घर में जांच के दौरान ऋतुराज के कमरे से कई अंग्रेजी नॉवेल भी मिले थे। साथ ही पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली की ऋतुराज दिल्ली में किसी निजी बैंक में भी काम कर चुका है और साथ ही उसने कॉल सेंटर में भी काम किया हुआ था।

इसके बाद जब वह पटना आया तो उसे महंगी बाइक के शौक ने बाइक चोर बना दिया। बता दें कि बीते 12 जनवरी को रूपेश सिंह की हत्या पटना के पुनाइचक में कर दी गई थी। इस दौरान उनके शरीर में कुल 6 गोलियां लगी थीं। जबकि रूपेश के ऊपर 17 से 18 राउंड फायरिंग की गई थी।

पुलिस ने बताया, पहले तो ऋतुराज ने रूपेश की रेकी की। उसके कार का नंबर, उसके ऑफिस, आने-जाने के रास्ते समेत अन्य जानकारियां जुटाईं। इसके बाद उसने दोस्तों की मदद लेकर रूपेश की हत्या की योजना बनाई। पहले कुछ प्रयासों में वह असफल रहा। 12 जनवरी को उसने रूपेश को उनके घर के पास गोली मार दी। रूपेश अपने घर के पास गाड़ी में रूके ही थे कि बदमाशों ने उन पर फायर किया।

हत्या का मुख्य आरोपी ऋतुराज बाइक चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दे चुका था। हत्याकांड के अगले दिन उसने पटना के सभी प्रमुख अखबार लिए थे, जिसको पुलिस ने उसके घर से बरामद किया है। साथ ही, घटना में इस्तेमाल किए गए बाइक की नंबर प्लेट, हेलमेट, जैकेट समेत अन्य चीजें भी पुलिस ने उसके घर से अपने कब्जे में लिया है।

पटना: रूपेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी ऋतुराज गिरफ्तार, पुलिस ने 20 दिन में कैसे सुलझाया ब्लाइंड मर्डर?पटना: रूपेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी ऋतुराज गिरफ्तार, पुलिस ने 20 दिन में कैसे सुलझाया ब्लाइंड मर्डर?

Comments
English summary
Indigo station manager rupesh murder case accused rituraj singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X