बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: खुद को मुश्किल में देख ठेकेदार ने निकाल ली पिस्टल, लहराते हुए भागा

Google Oneindia News

पटना। कंकड़बाग ऑटो स्टैंड में पार्किंग शुल्क वसूली को लेकर ठेकेदार और ऑटो चालकों में भिड़ंत हो गई। मारपीट और भगदड़ के बीच ऑटो चालकों से घिरे ठेकेदार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल लहराकर जान बचाई। वह भागकर नगर निगम कार्यालय में जा छुपा जहां ऑटो चालकों ने पहुंचकर तोड़फोड़ की। कार्यालय का शीशा और गमला तोड़ डाला। यात्रियों के साथ भी बदसलूकी की गई। पुलिस ने फिलहाल ठेकेदार को उसकी लाइसेंसी हथियार व कारतूस को जब्त कर हिरासत में ले लिया है।

contractor shows the gun and ran away from the grip of auto drivers

करीब चार घंटे तक वहां हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पुलिस ऑटो चालकों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों व पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे से ही कंकड़बाग ऑटो स्टैंड में ऑटो चालक उग्र थे। स्टैंड को अभिषेक सिंह ने ठेके पर लिया है। सुबह वह अपने लोगों के साथ पार्किंग शुल्क वसूलने गया था जहां उसके साथ ऑटो चालकों की तनातनी हो गई थी। दोनों ओर से बकझक और झंझट के बाद करीब दस बजे मारपीट हो गई। ऑटो चालकों ने एकजुट होकर विरोध किया और अभिषेक और उनके लोगों को घेर लिया। ठेकेदार के लोग भी वहां जुट गये थे। चालकों की संख्या अधिक थी और वे लोग ठेकेदार व उनके लोगों पर भारी पड़ गये। चालक वहां से किसी अन्य सवारी गाड़ी को नहीं जाने दे रहे थे।

contractor shows the gun and ran away from the grip of auto drivers

पुलिस के मुताबिक ऑटो चालक वहां से भाड़े की टैक्सी को भी नहीं निकलने दे रहे थे। ऑटो चालकों को उग्र होता देख ठेकेदार अभिषेक सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल हवा में लहराते हुए भागकर कंकड़बाग स्थित नगर निगम कार्यालय में छुप गया। पुलिस के मुताबिक ऑटो चालकों का दल निगम कार्यालय भी पहुंच गया और अभिषेक सिंह को बाहर करने की मांग करने लगा। इस बीच उग्र ऑटो चालकों ने निगम कार्यालय का शीशा और गमला क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो वह मौके पर पहुंची और किसी तरह ऑटो चालकों को शांत किया। पुलिस पीछे के रास्ते से ठेकेदार को अपने साथ थाने ले गई।

कंकड़बाग थानेदार रविभूषण के मुताबिक पुलिस ठेकेदार अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसके लाइसेंसी हथियार और कारतूस को जब्त कर लिया गया है। हंगामा तोड़फोड़ और यात्रियों के साथ बदसलूकी के मामले में पुलिस ऑटो चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Comments
English summary
contractor shows the gun and ran away from the grip of auto drivers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X