बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BJP सांसद छेदी पासवान ने कहा- प्रदेश में अधिकतर हत्याएं विपक्ष के लोग ही करा रहे हैं

Google Oneindia News

BJP MP statement on Bihar crime कैमूर। बिहार के कैमूर ( KAIMUR ) जिले के मोहनिया ( MOHANIA ) पहुंचे सासाराम संसदीय ( Sasaram MP seat ) क्षेत्र के बीजेपी सांसद छेदी पासवान ( BJP MP Chedi Paswan ) ने बिहार में हो रहे अपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की है । साथ ही पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट दिखे और कहा कि पुलिस ढीली पड़ गई है। जरूरत है ऐसे निकम्मे पुलिस वालों को हटाने की। जानकारी देते हुए सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान ने बताया कि जितना भी अपराध ( crime ) हो रहा है यह विपक्ष द्वारा प्रेरित है। विपक्ष जो चुनाव हारा है, उससे परेशान है। अधिकतर हत्याएं विपक्ष के लोग ही करा रहे हैं।

bjp mp chedi paswan statement on state crime

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को भी चुस्त-दुरुस्त रहना पड़ेगा। एक आदमी के भरोसे सिर्फ काम हो किसी भी हद तक ठीक नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एसपी हो या डीएम हो इन सभी को अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से पूरे बिहार में ढीली पड़ गई है। प्रशासन को फिर से चूस्त-दुरुस्त होना पड़ेगा तभी सुधरेगा कानून व्यवस्था।

bjp mp chedi paswan statement on state crime

वहीं पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में लूट की योजना बनाते वक्त चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लखीसराय जिला अंतर्गत करोड़ों रुपए की भी डकैती करने वाले और कई अन्य मामलों में अपराधों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी लूटपाट की योजना बनाते गिरफ्तार किए गए हैं।

यह शातिर लुटेरे हाईवे लुटेरों के नाम से चर्चित हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी कांति मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक बैग में 3 किलो गांजा मिला है।

वहीं ग्रामीण एसपी ने बताया कि तीन अपराधियों में सरगना नीतीश कुमार उर्फ बजरंगी है, जो लगभग 6 मामलों में आरोपी है और अन्य भी कई मामलों में जेल जा चुका है। हालांकि एसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पकड़े गए अपराधी पटना के बहादुरपुर थाना अंतर्गत सैदपुर हॉस्टल में बम बाजी मामले में भी आरोपी है, जिसकी तलाश पुलिस को कब से थी।

हरिद्वार में रेप, हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे केंद्र मंत्री 'निशंक', कही यह बातहरिद्वार में रेप, हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे केंद्र मंत्री 'निशंक', कही यह बात

Comments
English summary
bjp mp chedi paswan statement on state crime
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X