बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शराब माफियाओं ने बीच सड़क पर युवक को लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा, देखें वायरल वीडियो

Google Oneindia News

पटना। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सरकार और पुलिस विभाग के सभी दावे हवा-हवाई साबित हो रहे है। ताजा मामला प्रदेश के समस्तीपुर जिले का है, जहां शराब माफिया एक युवक की निर्ममता से पिटाई कर रहे हैं। इस घटना की वीडियो बीते गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस घटना के तुरंत बाद ही बीती रात को शराब माफिया का विरोध करने पर भोजपुर के जेडेयू नेता की हत्या कर दी गई।

वायरल हो गया मारपीट का वीडियो

वायरल हो गया मारपीट का वीडियो

युवक की निर्ममता से पिटाई वाली वीडियो से सनसनी फैल गई है। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे तीन चार लोग एक युवक को घेरकर बेल्ट से पीट रहे हैं। साथ ही उस पर लात-घूंसे से भी हमला कर रहे हैं। मारपीट के दौरान पीड़ित युवक गिर गया लेकिन अपराधी फिर भी नहीं रुके। पिटाई के दौरान युवक ने हाथों से चेहरे को ढंककर अपनी आंखें बचाई।

युवक को बेरहमी से पीटा

युवक को बेरहमी से पीटा

हालांकि इस घटनाक्रम के दौरान पीड़ित युवक ने एक बार भागने की भी कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ कर फिर पीटना शुरू कर दिया। अपराधियों ने युवक को इसलिए पीटा क्योंकि वो अपने गांव के शराब माफिया की जानकारी गांव वालों को दे दी थी। पीटे गए युवक की पहचान समस्तीपुर के सुजीत कुमार के रूप में हुई। उसकी पहचान के बाद मामले का खुलासा हो गया।

आरोपियों ने खुद वायरल किया वीडियो

आरोपियों ने खुद वायरल किया वीडियो

पीड़ित युवक सुजीत के मुताबिक शराब माफियाओं ने सबक सिखाने के लिए उसे बीते 5 दिसंबर को भी पीटा था फिर धमकी देकर छोड़ दिया। सुजीत ने अपराधियों को शराब का धंधा करते हुए देख लिया था। उसने गांव वालों को भी इसकी जानकारी दे दी थी। आरोपियों ने पिटाई का वीडियो बना कर दहशत फैलाने के लिए उसे वायरल कर दिया।

English summary
bihar samastipur goons beaten man brutally video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X