बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः भागलपुर में चौक पर खड़े होकर युवक लहराने लगा कट्टा, कहा- "मार लेंगे गोली हम, इधर मत आइए सर"

Google Oneindia News

भागलपुर। बिहार के भागलपुर शहर के तिलका मांझी चौक पर शुक्रवार को उस हड़कंप मच गया जब अनिल मंडल नाम के एक सिरफिरे लड़के ने करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवक ने अपनी कनपटी पर तमंचा तान लिया और पुलिस को देखकर चेतावनी देते हुए कहा कि पास में आए तो खुद को गोली मार लूंगा। हालांकि इस दौरान पुलिस आगे बढ़ी तो उसने डीएसपी पर फायर कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। तिलका मांझी थाने के कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाकर युवक को पकड़ लिया।

Recommended Video

Bihar के Bhagalpur में सिरफिरे का High Voltage Drama | वनइंडिया हिंदी
पुलिस के जवानों को देखते ही युवक ने कनपटी पर तान लिया तमंचा

पुलिस के जवानों को देखते ही युवक ने कनपटी पर तान लिया तमंचा

तिलका मांझी की प्रतिमा के चबूतरे पर अनिल नाम का युवक चढ़ गया और चारों तरफ कट्टा लहराने लगा। उसे कट्टा लहराते देख भीड़ जुटने लगी। भीड़ देख अनिल ने भी अपना ड्रामा शुरू कर दिया। उसने जेब से सिगरेट निकाला और पीने लगा। इस दौरान लोगों को पास न आने की धमकी देता रहा। कभी-कभी वह भीड़ के ऊपर कट्टा तान देता और धमकी देता कि आगे बढ़े तो गोली मार दूंगा। इस दौरान पुलिस के जवानों को देख अनिल ने अपनी कनपट्टी पर कट्टा रख लिया और कहा "मार लेंगे गोली हम, इधर मत आइए सर"।

डीएसपी पर तान दिया कट्टा और कर दी फायरिंग

डीएसपी पर तान दिया कट्टा और कर दी फायरिंग

चौक पर भीड़ होने और हथियार देख पुलिस के जवान पीछे हट गए। घटना की जानकारी पुलिसकर्मियों ने एसएसपी आशीष भारती को दी। सूचना मिलते ही उन्होंने सिटी डीएसपी राजवंश सिंह को मौके पर भेजा। डीएसपी ने युवक को अपनी बातों में फंसाकर उससे कट्टा लेना चाहा तो उसने उनपर भी कट्टा तान दिया। यह देख डीएसपी ने थाना और अन्य जवानों के साथ रणनीति बनाई। डीएसपी ने फिर से अनिल को अपनी बातों में उलझाया और दूसरी तरफ से कुछ जवान को चबूतरे पर चढ़ने का इशारा किया।

पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ा

पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ा

प्रतिमा की ओट लेकर एक जवान चबूतरे पर चढ़ रहा था। वह पीछे से युवक के करीब पहुंचा तभी अनिल पलट गया और जवान को देख लिया। वह चबूतरे से नीचे कूदा और डीएसपी पर गोली चला दी। युवक के हाथ में कट्टा था, जिसमें एक बार में एक ही गोली लोड होती है। गोली चलते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया। इस दौरान भीड़ ने मारो-मारो की आवाज लगाई। एक-दो युवकों ने तो आगे बढ़कर सिरफिरे को दो-चार थप्पड़ जड़ भी दिया। मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने धक्का-मुक्की के बीच युवक को किसी तरह संभाला और गिरफ्तार कर थाने ले गए।

भड़काऊ भाषण मामले में कपिल मिश्रा के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में केसभड़काऊ भाषण मामले में कपिल मिश्रा के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस

English summary
bihar bhagalpur man did highvoltage drama with gun and did firing on dsp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X