बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: KBC नहीं इस खेल में युवक को लगी 1 करोड़ की लॉटरी, 2019 से कर रहा था कोशिश

ड्रीम11 में टी-20 मैच के लिए सौरभ ने टीम बनाई और अपने दूसरें कामों में व्यस्त हो गए। मैच खत्म होने के बाद सौरभ के पास 1 करोड़ रुपये जीतने का मैसेज आया। मंगलवार की रात मोबाइल पर जीतने का संदेश आया और बुधवार की सुबह 70...

Google Oneindia News

भोजपुर, 21 सितंबर 2022। क़िस्मत इंसान को खाकपति से लाखपति बना सकती है, यह कहावत भोजपुर (आरा) जिले के चरपोखरी ठकुरी गांव निवासी सौरभ पर सटीक बैठती है। यह बात हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि सौरभ साल 2019 से ड्रीम11 में टीम बनाते हुए 1 करोड़ रुपये जीतने का सपना संजो रहा था। आखिरकार किस्मत ने बाज़ी पलटी और सौरभ कुमार ने 1 करोड़ रुपये जीत ही लिए। सौरभ कुमार ने मंगलवार की शाम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 क्रिकेट मैच के लिए टीम बनाई थी।

मंगलवार की शाम बनाई टीम

मंगलवार की शाम बनाई टीम

ड्रीम11 में टी-20 मैच के लिए सौरभ ने टीम बनाई और अपने दूसरें कामों में व्यस्त हो गए। मैच खत्म होने के बाद सौरभ के पास 1 करोड़ रुपये जीतने का मैसेज आया। मंगलवार की रात मोबाइल पर जीतने का संदेश आया और बुधवार की सुबह 70 लाख रुपये खाते में आ गए। 30 लाख रुपये टैक्स की राशि काट ली गई। सौरभ को यक़ीन ही नहीं हो पा रहा है कि उन्होंने ड्रीम11 में 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं और उनके खाते में टैक्स के पैसे काटने के बाद जीती हुई राशि क्रेडिट हो गई। सौरभ की मानें तो यह उनके लिए सपने जैसा है।

सौरभ की टीम के खिलाड़ियों का नाम

सौरभ की टीम के खिलाड़ियों का नाम

सौरभ के जीतने के बाद लोगों में यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर उसने किस खिलाड़ियों की टीम बनाई थी जिससे वह रातों रात 1 करोड़ रुपये जीत गए। मीडिया से मुखातिब होते हुए सौरभ ने बताया कि उन्होंने ड्रीम11 एप्प पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 क्रिकेट मैच के लिए टीम बनाई थी। इसमे उन्होंने हिंदुस्तानी टीम से बैट्समैन केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को लिया था। इसके साथ ही गेंदबाज़ में उमेश यादव को सेलेक्ट किया था।

ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी को भी चुना

ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी को भी चुना

ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी में एम वार्डे को विकेट कीपर चुना था और बल्लेबाजों में टी डेविड, एस स्मिथ, सी ग्रीन को लिया था। इसके अलावा जे हेजली उड और नाथन इल्स को गेंदबाजी के लिए सेलेक्ट किया था। इन खिलाड़ियों की टीम बनाकर सौरभ ने अपनी किस्मत को आज़ामाया था। सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने सौरभ को रैंक-1 पर लाते हुए ड्रीम 11 विनर बना दिया।

सौरभ बना ड्रीम 11 विनर

सौरभ बना ड्रीम 11 विनर

सौरभ के पिता वेंकटेश सिंह ने कहा कि सौरभ के जीतने से पूरे परिवार में खुशी है। सौरभ ड्रीम11 में 2019 से टीम बनाकर किस्मत आज़मा रहा है। कई बार हज़ारों रुपये हार-जीत होते रहती थी। लेकिन किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि वह 1 करोड़ रुपये का विजेता बनेगा। सौरभ कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि साल 2019 से वह ड्रीम11 मोबाइल एप पर क्रि‍केट टीम बना रहा है। लाटरी वाले इस खेल में 11 खिलाड़ियों को सेलेक्ट कर रुपये लगाते रहता था। कई मैच के दौरान मायूसी हाथ लगी लेकिन वह कोशिश करता रहा। आज इसी का नतीजा है कि उसने ड्रीम11 विनर का खिताब जीता है।

ये भी पढ़ें: बिहार: पिता का उठ चुका है साया, मां ने दिया हौसला, बतौर ऑल राउंडर गेंदबाज T-20 में खेलेंगी सरिता

Comments
English summary
Bhojpur district saurabh kumar won 1 crore rupees in dream 11
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X