बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: स्टेट हाईवे के निर्माण से बदल जायेगा 13 ज़िलों का नक्शा, क्या शामिल है आपके ज़िले का नाम ?

बिहार में स्टेट हाईवे के निर्माण में तेज़ी आने के साथ ही नीतीश सरकार ने क़रीब 430 किलोमीटर की लंबाई वाले में हाईवे का निर्माण कराने जा रही है।

Google Oneindia News

पटना, 9 अप्रैल 2022: बिहार में स्टेट हाईवे के निर्माण में तेज़ी आने के साथ ही नीतीश सरकार ने क़रीब 430 किलोमीटर की लंबाई वाले में हाईवे का निर्माण कराने जा रही है। इस हाइवे (430 किलोमीटर) से 9 स्टेट्स को जोड़ने का फैसला लिया है। ग़ौरतलब है कि सभी 9 स्टेट्स हाइवे का निर्माण का काम इसी साल चालू हो जाएगा। इसके अलावा राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कई और नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य जारी है। स्टेट्स हाइवे के निर्माण से बिहार के 13 ज़िलों का नक्शा बदल जाएगा। इन जिलों के निवासियों को यातायात के लिए बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

आवाजाही के लिए मिलेगी बेहतर सुविधा

आवाजाही के लिए मिलेगी बेहतर सुविधा

बिहार में स्टेट हाईवे के निर्माण के बाद भोजपुर,सीवान,मुजफ्फरपुर, बक्सर, नवादा, गया, मधुबनी, सीतामढ़ी, बांका, भागलपुर सुपौल और अररिया के लोगों को काफ़ी फ़ायदा होगा।इन 13 जिलों के अलावा अन्य क़रीबी जिले के लोगों को फायदा होगा क्योंकि स्टेट हाइवे के निर्माण से दूसरे जिलों के रोड की भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी। आपको बता दें कि सुपौल और अररिया जिले में एसएच-92 गणपतगंज से परवा पथ (53 किलोमीटर) बनेगा। वहीं छपरा और सिवान जिला में मांझी दरौली गुठनी पथ (71.6 किलोमीटर) बनेगा। बक्सर में बरहमपुर से कुरानसराय, इटाडी, सरंजा तक जलीपुर पथ ( इटाडी, बक्सर संपर्क मार्ग और उजियारपुर इंदौर संपर्क मार्ग सहित लंबाई 88 किलोमीटर) बनेगा।

स्टेट हाईवे के निर्माण से बदल जाए नक्शा

स्टेट हाईवे के निर्माण से बदल जाए नक्शा

नवादा और गया जिला में वनगंगा एसएच-82 से जेथियन, गहलौर, भिंडस (41.6 किलोमीटर)। भोजपुर जिले में आरा, एकौना, सहार पथ ( लंबाई 32.3 किलोमीटर) मधुबनी जिले में मधुबनी, राजनगर, बाबूरही, खुटौना पथ (41.1 किलोमीटर)। सीतामढ़ी और मधुबनी जिले में सीतामढ़ी, पुपरी, बेनीपट्टी पथ (51.35 किलोमीटर)। बांका और भागलपुर जिले में धोरैया, इंग्लिश मोड़,असरगंज पथ (लंबाई 58 किलोमीटर)। मुजफ्फरपुर जिला में हथौड़ी, आथर, बाभांगामा, औराई पथ में आथर, बभनगामा के बीच बागमती नदी पर उच्चस्तरीय पुल और पथ का निर्माण किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेट हाईवे के निर्माण से उन्हें यातायात में काफ़ी सुविधा मिलेगी इसके साथ ही जिले का नक्शा भई बदल जाएगा।

सड़कों और बाइपास के लिए राशि आवंटित

सड़कों और बाइपास के लिए राशि आवंटित

बिहार के कई शहरों में नई सड़कें और बायपास बनाने के केंद्र सरकार ने सीआरएफ योजना के तहत सड़कों के निर्माण के लिए मंज़ूरी दे दी है। 12 सड़कों (करीब 120.79 किमी लंबाई) के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 87 हज़ार 252 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। सीआरएफ योजना के तहत मुख्य जिला सड़कों के 82.69 किलोमीटर लंबाई के निर्माण में करीब 494.16 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके साथ ही बाइपास के 38.1 किलोमीटर के निर्माण में 378.84 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बिहार की 12 सड़के और बाइपास बनाने के लिए मंजूरी में छितनावां (एनएच-30), उसरी (दानापुर-शिवाला पथ निर्माण विभाग रोड), मीठापुर खगौल मेन रोड,बीडी कॉलेज रोड, गौरिया मठ, मीठापुर (बी एरिया रोड), मीठापुर एनएच-30 रोड और लिंक रोड। परसा बाइपास रोड, गरखा बाइपास रोड, इटरही-धनसोई रोड, जहानाबाद बाइपास (एनएच-83 का बचा हुआ हिस्सा), मैरवा-धरौली रोड, गया शहर (एनएच-83 का बायां हिस्सा), रिविलगंज से विशुनपुरा बाइपास, निधि चौक से रेलवे स्टेडशन महावीर मंदिर चौक, अमनौर बाइपास, आरसीसी ब्रिज अखाड़ा घाट के पास का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें: हिजाब विवाद के बाद अब बिहार में लाउडस्पीकर से अज़ान पर रोक की मांग, गरमाई सियासत

Comments
English summary
13 districts status will change after the construction of state highway
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X