भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Satna: तिरंगा यात्रा में कट्टे से फायर कर सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, पुलिस कर रही तलाश

Google Oneindia News

सतना, 17 अगस्त। शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र में तिरंगा यात्रा के दौरान एक युवक ने कट्टे से हवाई फायर कर दिया। घटना 14 अगस्त की सुबह की बताई जा रही है। हवाई फायर का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस ने आरोपी को चिह्नित कर केस दर्ज किया है। घटना के दो दिन बाद भी बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर है।

gun during

Recommended Video

तिरंगा यात्रा में हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बताया गया कि टिकुरिया टोला में दर्जनों युवकों ने बाइक से तिरंगा यात्रा निकाली थी। उसी दौरान 1 मैरिज पैलेस के सामने खुलेआम भीड़ के बीच में बदमाश ने हवा में गोली दाग दी। फायर के दौरान बदमाश के साथियों ने बकायदा वीडियो बनाया। गोली चलाने वाले बदमाश की पहचान टिकुरिया टोला निवासी कान्हा कुशवाहा के रूप में हुई है। आरोपी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकांउट में गोली चलाने का वीडियो अपलोड किया था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 336 आइपीसी के तहत मामला कायम किया गया है। पुलिस आरोपी को तलाश रही है। वह हत्या के प्रयास के एक प्रकरण में जमानत पर है।

पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी फरार

तिरंगा यात्रा के दौरान हवाई फायर करने का आरोपी कान्हा कुशवाहा आपराधिक प्रवत्ति युवक का है। कुछ महीने पहले व्यंकट क्रमांक 1 स्कूल के बाहर ऑटो पार्ट्स कारोबारी पर हुए जानलेवा हमले में कान्हा सह आरोपी था। उसने रॉकी नाम के बदमाश के साथ मिलकर कारोबारी पर गोली चलाई थी। कारोबारी बाल-बाल बचा था। पुलिस ने बताया कि कान्हा को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

gang war,

पुलिसिंग सवालों में शहर में सिर उठा रहे नवोदित अपराधी

शहर में बीते कुछ महीने से चाकूबाजी, फायरिंग, लूट आदि की जो वारदातें हो रही हैं उनमें या तो नाबालिग या फिर 18 से लेकर 22 वर्ष तक के युवकों की संलिप्तता ज्यादा है। कई बार नाबालिग लड़के सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के लिए खुलेआम मारपीट कर असलहे लहरा देते हैं। बीते महीने ऐसे ही लड़कों का वीडियो वायरल हुआ था, जो सतना वारदात गैंग नाम के सोशल मीडिया अकाउंट में वीडियो शेयर करते थे। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा भी था लेकिन जमानत पर छूटने के बाद फिर से अपराध करने निकल पड़ते हैं। हाल ही में इसी गैंग से जुड़े बदमाशों दहशत फैलाने के लिए 2 थाना क्षेत्रों में युवकों के घर में घुसकर मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर 5-5 हजार का ईनाम रखा है। कोलगवां व कोतवाली दोनों थाना में अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस किसी को नहीं पकड़ पाई है।

सतना के लाल कर्णवीर सिंह को मरणोपरांत मिला शौर्य चक्र, रीवा के देवेंद्र को कीर्ति चक्र का सम्मानसतना के लाल कर्णवीर सिंह को मरणोपरांत मिला शौर्य चक्र, रीवा के देवेंद्र को कीर्ति चक्र का सम्मान

Comments
English summary
Satna: Video posted on social media by firing a gun during the tricolor yatra, police are searching
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X