भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bhopal Latest News : सांची दूध फिर ₹2 लीटर हुआ महंगा , कल से प्रभावी होगा नया रेट

सांची दूध एक बार फिर महंगा हो गया है। सभी वैरायटी के दूध के रेट बढ़ा दिए गए हैं। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की तरफ से नए दरों के संबंध में आदेश किए गए है।

Google Oneindia News

राजधानी भोपाल से एक बार फिर दूध को लेकर बुरी खबर है। दरअसल सांची ने दूध महंगा कर दिया है। 25 दिसंबर से 1 लीटर पैकेट पर ₹2 बढ़ जाएंगे। सांची ने 200ml पैकेट को छोड़कर सभी वैरायटी के दूध के रेट बढ़ा दिए हैं। डायमंड, फुल क्रीम गोल्ड स्टैंडर्ड ताजा डबल डोर स्मार्ट स्केल मिल्क लाइट चाह और चाय स्पेशल दूध पर प्रति लीटर दो ₹2 बढ़ाए हैं। सांची ने साढ़े 4 महीने में ऑटो के तक दूध मंगा कर दिया है इस साल सांची ने दूध के रेट चार बार बढ़ाएं हैं। ऐसे में दूध के रेट आम आदमी की आर्थिक स्थिति और खराब कर सकते है। 12 गए रेड रविवार सुबह से लागू हो जाएंगे।

भोपाल में सांची दूध फिर ₹2 लीटर हुआ महंगा

दूध महंगा होने से कौन सा पैकेट कितने का मिलेगा

सांची का डायमंड दूध का आधा लीटर का पैकेट पहले ₹32 में मिल रहा था अब इस पर ₹1 बढ़ जाएंगे यानी काव्य ₹33 में मिलेगा। और 1 लीटर के पैकेट पर ₹2 ज्यादा चुकाने होंगे या नहीं पहले सांची का डायमंड दूध का 1 लीटर का पैकेट ₹64 का था जो कि अब ₹66 में मिलेगा। इसी प्रकार फुल क्रीम दूध का आधा लीटर का पैकेट ₹31 में आता था, जिसके लिए आप ₹32 चुकाने होंगे। वहीं 1 लीटर पैकेट के रेट 61 से बढ़कर ₹63 हो गए हैं। टोन दूध 25 से बढ़ाकर ₹26 और डबल टोंड दूध की कीमत 23 से बढ़कर ₹24 हो गई है।

दूध ने बढ़ाई महंगाई

मध्यप्रदेश की प्रमुख डेरी कंपनी सांची लाखों लोगों को दूध सप्लाई करता है। ऐसे में दूध के साडे 4 महीने में लगातार रेट बढ़ने से महंगाई भी बढ़ गई है। दूध से बने उत्पाद महंगे हो गए हैं। अप्रैल में सांची दूध के 1 लीटर के पैकेट पर 58 और ₹56 हुआ करते थे। लेकिन पिछले साढे 4 महीने में यह रेट ₹8 तक बढ़ा दिए गए। अब ज्योति बार रेट बढ़ाए गए हैं।

सांची की सबसे ज्यादा खपत

भोपाल में पैकेट वाले दूध में सबसे ज्यादा बिक्री सांची की होती है रोजाना 3 लाख लीटर दूध बिकता है। अमूल की खपत 65 हजार लीटर है। हालांकि दोनों की तुलना में खुला दूध अधिक मात्रा में बेचा जाता है इसकी खपत 6 से 8 लाख लीटर तक प्रतिदिन है।

ये भी पढ़ें : Bhopal Nagar Nigam : अपर आयुक्त परिहार पर लोकायुक्त ने दर्ज की प्राथमिकी, 10% कमीशन मांगने का आरोपये भी पढ़ें : Bhopal Nagar Nigam : अपर आयुक्त परिहार पर लोकायुक्त ने दर्ज की प्राथमिकी, 10% कमीशन मांगने का आरोप

English summary
Sanchi milk becomes costlier by ₹ 2 a liter again, new rate will be effective from tomorrow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X