भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस शख्स ने बचाई कई जिंदगियां, मौत पर खेलकर खोला था कारम डैम का वॉल

धार के कारम डैम में कट लगाया गया। जहां से पानी निकासी हो सकी, लेकिन इन सबके बीच एक शख्स ऐसा था जिसने अपनी जान पर खेलकर कई लोगों की जिंदगी को बचाया।

Google Oneindia News

भोपाल, 17 अगस्त। मध्य प्रदेश के धार में कारम नदी पर बने बांध के जैसे ही टूटने की खबरें सामने आई । वैसे ही सभी के दिलों की धड़कने धक-धक करने लगी। इस दौरान जल संसाधन मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज ने मोर्चा संभाला। विशेषज्ञों की मदद से डैम में कट लगाया गया। जहां से पानी निकासी हो सकी, लेकिन इन सबके बीच एक शख्स ऐसा था जिसने अपनी जान पर खेलकर कई लोगों की जिंदगी को बचाया। दरअसल समर सिंह नाम के शख्स ने डैम में लगे पानी के वॉल को खोला। सरकार द्वारा आयोजित सम्मानित कार्यक्रम में समर ने ये बात बताई।

Recommended Video

Madhya Pradesh के Karam Dam में दरार, दिखा डरावना मंज़र | MP Dhar Karam Dam | वनइंडिया हिंदी *News
मौत पर खेलकर खोला था पानी का वॉल

मौत पर खेलकर खोला था पानी का वॉल

समर ने बताया कि जब सुपरवाइजर ने उन्हें पानी के पाइप का वॉल खोलने के लिए कहा तो उनकी सांसे अटक गई, लेकिन उन्होंने सभी की जिंदगी को ध्यान में रखते हुए अपनी जान पर खेलकर पानी का वॉल खोला और फिर माननीय मुख्यमंत्री के सहयोग से सारा काम पूरा हुआ।

 पोकलेन मशीनों के ड्राइवर व सहायकों का सम्मान

पोकलेन मशीनों के ड्राइवर व सहायकों का सम्मान

कारम डैम में आपदा नियंत्रण में सहयोग देने वाले पोकलेन मशीनों के ड्राइवर व सहायकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि एक ऐसा संकट, जिसने तीन दिन तक कुछ और सोचने नहीं दिया। केवल एक ही चिंता की, कैसे अपने सभी भाई-बहनों की जिंदगी और मूक पशुओं की जिंदगी बचा लूं, दिनरात हम सब इसी में लगे रहे। हम लोग तो यहां से वस्तु स्थिति पर नजर रखे हुए थे और लगातार निर्देश दे रहे थे, लेकिन कारम बांध पर उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पोकलेन पर काम करने वाले हमारे साथी बेहद कठिन जोखिम का सामना कर रहे थे। उनके साहस की मैं प्रशंसा करता हूं।

तेजी से कटाव के बढ़ने की आशंका नहीं थी : CM

तेजी से कटाव के बढ़ने की आशंका नहीं थी : CM

सीएम शिवराज ने कहा कि बांध के विशेषज्ञों और टीम एमपी के साथियों से विचार-विमर्श के पश्चात हम सबने तय किया कि ऐसी जगह से पानी को निकालने के लिए स्थान बनाया गया, जहां एक तरफ पत्थर और दूसरी ओर मिट्टी थी। इससे तेजी से कटाव के बढ़ने की आशंका नहीं थी। इस कार्यक्रम में जो साथी उपस्थित हुए उनके साहस को मैं नमन करता हूं, साथ ही जो ज्ञात-अज्ञात साथी हैं, जिन्होंने कारम बांध की विषम परिस्थितियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन यहां उपस्थित नहीं हैं, उन्हें भी मैं नमन करता हूं।

पोकलेन मशीनों के ड्राइवर व सहायक भाइयों ने किया गजब के साहस का प्रदर्शन

पोकलेन मशीनों के ड्राइवर व सहायक भाइयों ने किया गजब के साहस का प्रदर्शन

सीएम ने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से हम इस प्रयास में सफल रहे। आपदा प्रबंधन का आपने उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। मानव जीवन को सुरक्षित रखने के साथ-साथ आपने पशुओं के भी जीवन की रक्षा की। पोकलेन मशीनों के ड्राइवर व सहायक भाइयों ने गजब के साहस का प्रदर्शन किया। खतरे के बीच इन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। मैं इनकी कर्तव्यनिष्ठा और कार्य की सराहना करता हूं, अभिनंदन करता हूं। आप सबने अपना-अपना काम बहुत अच्छी तरह से किया। आप सबके सहयोग से ही हम इस आपदा का उचित तरीके से प्रबंधन कर पाये हैं, आप सबको हृदय से धन्यवाद देता हूं।

ये भी पढ़ें : कारम डैम के पानी से फसल ही नहीं, खेतों की मिट्टी भी बह गई, किसान वहां जिंदगी भर ...ये भी पढ़ें : कारम डैम के पानी से फसल ही नहीं, खेतों की मिट्टी भी बह गई, किसान वहां जिंदगी भर ...

Comments
English summary
Samar Singh, who opened the water wall in Karam Dam, was honored
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X