भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bhopal News : डंडे से हमला कर लुटेरों ने कलेक्शन एजेंट से 6 लाख रुपये नगदी और एक्टिवा लूटी

भोपाल के बैरागढ़ इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने चलती गाड़ी से कलेक्शन एजेंट पर डंडा मारकर ₹6 की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Google Oneindia News
डंडे से हमला कर लुटेरों ने कलेक्शन एजेंट से लूटे 6 लाख रुपये

राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने चलती एक्टिवा पर कलेक्शन एजेंट पर डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में सड़क पर गिरते ही बदमाश उसकी एजेंट की एक्टिवा लेकर फरार हो गए। एक्टिवा की डिग्गी में ₹6 लाख नगदी रखे थे। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मारपीट कर लूट का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीआई दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि पानी की टंकी के पास बैरागढ़ के रहने वाले दौलत परवानी अयोध्या नगर की प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। जिनकी उम्र 52 साल है। उक्त कंपनी कमीशन लेकर रकम को ऑनलाइन ट्रांसफर करने का काम करती है। बाद में ऑनलाइन की रकम को किसमें वसूलने का काम किया जाता है। किसी का कलेक्शन करने काम दौलत करते हैं।

कल शाम को वह कई स्थानों से कलेक्शन करने के बाद घर के लिए लौट रहे थे और मोबाइल पर बात करते हुए एक्टिवा चला रहे थे तभी लालघाटी से बैरागढ़ जाते समय ईसाई कब्रिस्तान से करीब 100 मीटर की दूरी पर गोल्डन विलेज के सामने पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें चलती एक्टिवा पर डंडा मार दिया। इससे वे सड़क पर गिर गए उनकी गिरती आरोपियों ने एक्टिवा को उठाया और लेकर फरार हो गए एक्टिवा की डिग्गी में कलेक्शन के ₹6 लाख नदी रखे हुए थे। फरियादी ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दर्ज कराई है।

पुलिस के गले नहीं उतर रही कहानी

फरियादी के बताएं घटनाक्रम और लूट की वारदात में कई विरोधाभास से फरियादी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक्टिवा लूटी लेकिन गांधीनगर क्षेत्र में वे पुलिस को देखकर एक्टिवा छोड़कर फरार हो गए। फरियादी दौलत ने लूट का जो समय पुलिस को बताया है, उस वक्त उसकी लोकेशन पीरगेट आ रही थी। पुलिस ने जब एक्टिवा बरामद की तो उसमें रखी नकदी गायब थी, जबकि आरोपी पुलिस के सामने से फरार हो गए। उन्हें रकम निकालने का समय नहीं मिला था। फिर रकम कहां गई ? वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी किन रास्तों से आए फरियादी इसकी सही जानकारी नहीं दे रहा है। जिससे सर्विलांस कैमरों की मदद से चेक किया जा सके कि बदमाश कहां से उनका पीछा कर रहे थे। गाड़ी में रकम कितनी थी, इसका सही फिगर भी वे नहीं बता पा रहे हैं। कभी 6 लाख तो कभी ₹7 लाख नगदी लूट की बात कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें : ग्राहक बनकर गांजा खरीदने पहुंची भोपाल पुलिस, 1 किलो से ज्यादा गांजा बरामदये भी पढ़ें : ग्राहक बनकर गांजा खरीदने पहुंची भोपाल पुलिस, 1 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

Comments
English summary
Robbers took Rs 6 lakh cash and Activa from the collection agent in Bairagarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X