भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: गांधी जयंती पर सतना और रीवा केंद्रीय जेल से 192 कैदियों को मिली आजादी, अच्छे आचरण का मिला इनाम

Google Oneindia News

सतना, 2 अक्टूबर। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सतना केंद्रीय जेल से 62 कैदियों को और रीवा केन्द्रीय जेल में 29 कैदियों को रिहा किया गया। यह पहला मौका था, जब गांधी जयंती के अवसर पर कैदियों को रिहा किया गया है। जिसमें कुल 91 कैदी उम्रकैद की सजा काट रहे थे। रविवार को इन्हें रिहा कर दिया गया।

 कैदियों को मिली आजादी,

सतना केंद्रीय जेल से 62 कैदी हुए आजाद

केंद्रीय जेल सतना में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 62 कैदियों की आजादी के आदेश मिलने के बाद आज सुबह से ही कैदियों के परिवार वाले जेल दरवाजे के बाहर मौजूद रहे, जैसे ही बंदी रिहा होकर डेट के बाहर आए तो परिजनों के आंख में आंसू आ गए, आजीवन कारावास की सजा काटकर कैद खाने से बाहर आने वाले कैदियों ने जब अपने परिजनों को देखा तो खुशी के आंसू निकल पड़े, किसी ने अपनी मां को गले से लगाया तो किसी ने अपने बच्चों को, अब रिहा हुए कैदियों ने समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सामाजिक कार्य करेंगे।

केंद्रीय जेल के जेलर रामकृष्ण चौरे ने जानकारी दी कि आजाद होने वाले आजीवन कारावास के बंदियों में छतरपुर के 23, सतना जिले के 22, पन्ना के 13, दमोह जिले का 1, बांदा (उप्र) जिले के एक 1 और रीवा जिले के 2 बंदी शामिल हैं।

रीवा केंद्रीय जेल से 29 कैदी हुए आजाद

रीवा केन्द्रीय जेल रीवा मे अपने गुनाहों की सजा काट रहे ऐसे 29 कैदियों के लिए गांधी जयंती का सुखद सवेरा आया, जब उन्हे जेल प्रबंधक ने रिहाई का आदेश देते हुए जेल से रिहा कर दिया। रिहा होने वाले कैदियों में 27 पुरूष एवं 2 महिला कैदी शमिल रही। इस दौरान जेल प्रबंधक के अधिकारी मौजूद रहें।

उन्होंने बताया कि अभी तक गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ही कैदियों को रिहा किया जाता था। लेकिन अब सजा माफी और रिहाई की यह प्रक्रिया वर्ष में 4 बार होगी। अब महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भी कैदियों को रिहा किए जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें- ग्वालियर में स्वतंत्रता दिवस पर 44 कैदियों को मिली आजादीयह भी पढ़ें- ग्वालियर में स्वतंत्रता दिवस पर 44 कैदियों को मिली आजादी

Comments
English summary
Release of 191 prisoners from Satna and Rewa Central Jail on Gandhi Jayanti
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X