भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश कई शहरों में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर बढ़ी

Google Oneindia News

भोपाल, 30 अप्रैल। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन का असर दिखने लगा है। 4 बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में थोड़ी राहत है। यहां 24 घंटे में नए केस से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। पूरे प्रदेश में 12,400 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इस दौरान 97 मरीजों की मौत हुई।

Rate of recovery of corona infected increased in many cities of Madhya Pradesh

उधर, छतरपुर के SDM संतोष चंदेल की कोरोना से मौत हो गई है। उन्हें गंभीर हालत में एयरलिफ्ट करके हैदराबाद ले जाया गया था। दमोह के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव ने भी कोरोना से दम तोड़ दिया। खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी और सीएमएचओ डॉक्टर एसके सरल पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश के चार बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में बीते 24 घंटे में 5,302 नए संक्रमित मिले। 5,952 ठीक हुए, जबकि 26 की मौत हो गई। इंदौर में सबसे ज्यादा 1811 नए संक्रमित मिले हैं और 2135 डिस्चार्ज हुए हैं।

भोपाल: बताईं 5 मौतें, कोविड प्रोटोकॉल से 139 शवों का अंतिम संस्कार

भोपाल में मौतों की संख्या पर अब भी सवाल खड़े हो रहे हैं। गुरुवार रात 8 बजे तक दो श्मशान घाट और एक कब्रिस्तान में 195 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से 139 का कोविड प्राेटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया। जबकि सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 5 मौतें कोविड से दर्ज की गईं। राजधानी में 24 घंटे में 1,735 नए केस सामने आए, जबकि 1, 921 मरीज ठीक हुए।

इंदौर: एक्टिव केस घटे, रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी जारी

इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रुक नहीं रही है। ऐसे ही एक मामले में चार मेल नर्स को गिरफ्तार किया गया है, जो होम आइसोलेट मरीजों का इलाज करते थे। ये मरीज के परिजन से रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगवाते थे। इसे चुराकर 25 से 40 हजार रुपए में बेच देते थे। उन्होंने अब तक 30 इंजेक्शन चोरी करने की बात मानी है।

यहां 24 घंटे में 1,811 नए संक्रमित आए हैं, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। 6 मरीजों ने दम तोड़ा है। 2, 135 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इंदौर में एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं। अभी यहां 12,278 मरीजों का इलाज चल रहा है। एक दिन पहलेे यह संख्या 12,608 थी।

जबलपुर: छह दिन में एक्टिव केस में 698 की कमी

यहां पिछले 24 घंटे में 3,196 सैंपल की जांच में 776 संक्रमित आए हैं। 8 की मौत हुई है। 826 लोग कोरोना से ठीक हुए। पिछले 6 दिनों में 4,738 संक्रमित मिले हैं और 5,435 मरीज ठीक हो गए। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 6,073 पर पहुंच गई है। इसमें 6 दिन में 698 की कमी आई है।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बों में तैयार हुआ 320 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड, होंगी ये सुविधाएंभोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बों में तैयार हुआ 320 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड, होंगी ये सुविधाएं

ग्वालियर में कोविड अस्पतालों में बीते 24 घंटे में 38 संक्रमितों की मौत हुई है, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 7 मौतें ही दर्ज की गईं। 38 में से 30 ग्वालियर जिले के थे। यहां 980 नए संक्रमित मिले, लेकिन राहत की बात यह रही कि उससे ज्यादा 1,071 स्वस्थ होकर घर गए। अब तक संक्रमितों की संख्या 40 हजार से ज्यादा है।

Comments
English summary
Rate of recovery of corona infected increased in many cities of Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X