होटल में रात डेढ़ बजे चल रही थी बर्थडे पार्टी,भोपाल पुलिस ने दी दबिश, शराब के नशे में थिरकते मिले युवक-युवतियां
राजधानी भोपाल के चुनाभट्टी इलाके में देर रात एक क्लब पर छापामार कार्रवाई की। बता दे क्लब में 50 से ज्यादा युवक युवतियां बर्थडे पार्टी मना रहे थे। इस दौरान युवक युवतियां शराब के जाम से जाम टकरा रहे थे। पुलिस के दबिश देते सभी के होश उड़ गए। कई युवतियों ने थाना प्रभारी से बहस भी की। इसके बाद पुलिस ने पार्टी बंद करवाई और सभी को थाने ले गईं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह प्रशासनिक अधिकारियों को इस होटल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए पत्र लिखेंगे।

Recommended Video
बताया जा रहा है कि भोपाल चुना भट्टी के इलाके में काठमांडू संगीत और शोर-शराबा की आवाज से आसपास के लोग काफी परेशान हो रहे थे। एक रेवासी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद देर रात पुलिस बॉटम क्लब में छापा मारने पहुंची। पुलिस वहां पहुंची तो देखा कुछ युवा जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे और शराब पी रहे थे। इतना ही नहीं होटल में युवक युवतियां डीजे की तेज आवाज पर शराब के नशे में डांस कर रहे थे। वहां टेबल पर एक केक रखा हुआ था। पुलिस ने जब इस पार्टी को बंद कराने के लिए कहा तो कुछ युवा पुलिस से बहस करने लगे। एक युवती ने बागसेवनिया थाना प्रभारी से बदतमीजी भी की।
बताया जा रहा है कि होटल में दबिश देने एसीपी मिसरोद और बागसेवनिया थाना प्रभारी पहुंचे थे। पुलिस ने पार्टी कर रहे युवाओं को समझाई देकर छोड़ दिया। वही होटल संचालक समेत कर्मचारियों पर आबकारी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने होटल मैनेजर अब्दुल जलील के अलावा विनोद डोंगरे, अनिल, हर्षित धारवाड़ और राहुल कुमार को आरोपी बनाया है इसमें अब्दुल जलील बाहर का मैनेजर है। बता दे होटल पर ये कार्रवाई नाईट पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई है।
ये भी पढ़ें : सस्ता सोना दिलाने के नाम पर शातिर महिला ने आधा दर्जन लोगों को लगाया ₹47 लाख का च...