भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मां ने नवजात बेटी के हाथ-पैर की ब्लेड से इसलिए काट दी एक-एक अंगुली, बेटी की मौत

Google Oneindia News

Khandwa News , खंडवा। मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाके में एक महिला ने अपनी नवजात बेटी के हाथ-पैर की एक-एक अंगुली ब्लेड से काट दी, जिससे बेटी की मौत हो गई। मामला सामने आने पर पूरे घटनाक्रम के पीछे की एक बेहद चौंका देने वाली वजह का भी पता है।

Mother chops off extra fingers of newborn baby in khandwa

मामला मध्यप्रदेश की खालवा तहसील के गांव सुंदरदेव का है। यहां के रामदेव कोरकू की पत्नी के 22 दिसम्बर को बेटी पैदा हुई थी, जिसके हाथ-पैर में 6-6 अंगुलियां थी। बेटी के हाथ-पैर में एक-एक अंगुली ज्यादा होने पर महिला ने ब्लेड से उसकी एक-एक अंगुली काट दी और घाव पर गोबर व पत्ते का लेप कर दिया, लेकिन 6 घंटे बाद ही नवजात बेटी की मौत हो गई।

इसके बाद गांव में उसका शव दफना दिया गया। दो दिन बाद बात धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई और मीडिया की सुर्खियों में भी आ गई। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव सुंदरदेव पहुंची और बच्ची का शव निकलवाकर जांच के लिए भेजा। वहीं इस मामले एएनएम व आशा सहयोगिनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मां ने यह बताई वजह

खंडवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी रतन खंडेलवाल के अनुसार पूछताछ में आरोपित मां ने बताया कि उसकी बेटी के हाथ-पैर में एक एक अंगुली अतिरिक्त थी, जो आदिवास समाज में अशुभ माना जाता है। इसके लिए बेटी के अतिरिक्ति अंगुलियों के कारण बड़ी होने पर उसकी शादी करने में दिक्कत आती। इसलिए एक-एक अंगुली काट दी। उसे पता नहीं था इससे बेटी की मौत हो जाएगी।

एएनएम व आशा कार्यकर्ता की लापरवाही

खंडवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी रतन खंडेलवाल ने बताया कि जिला स्तर पर भी इस घटना के बाद हलचल मची तो इस महिला का रिकॉड देखा गया। पता चला कि इस आदिवासी महिला का रेगुलर चैक एएनएम और आशा कार्यकर्ता कर रही थी। लेकिन डिलेवरी अस्पताल में होने के बजाय घर पर हो गई। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Comments
English summary
Mother chops off extra fingers of newborn baby in khandwa
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X