भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एक बार फिर पाउडर से सोने के जेवर चमकाने का झांसा देकर बुजुर्ग दंपत्ति से ढाई लाख रुपए की ठगी : Bhopal news

राजधानी भोपाल में इन दिनों पाउडर से गहने और जेबराज चमकाने के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैंl भोपाल के मिसरोद में एक हफ्ते बाद फिर जालसाजों ने गहने चमकाने के नाम पर बुजुर्ग दंपत्ति को ढाई लाख रुपए का चूना लगा दि

Google Oneindia News

राजधानी भोपाल में जालसाज लगातार लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। मिसरोद थाना क्षेत्र में ठीक है एक सप्ताह बाद मंगलवार के ही दिन एक बार फिर शातिर ठगों ने पीतल के बर्तन और जेवरात चमकाने के बहाने 85 साल के बुजुर्ग और उनकी पत्नी से ढाई लाख रुपए ठग लिए। जालसाजों ने बुजुर्ग दंपत्ति को झांसा दिया और सोने की चार चूड़ी व चेन लेकर चंपत हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

ढाई लाख रुपए का लगाया चूना

ढाई लाख रुपए का लगाया चूना

मिसरोद थाना के एएसआई अखिलेश जोठे ने बताया कि श्री राम कॉलोनी निवासी मदन मोहन सक्सेना 85 साल के है और रिटायर्ड शासकीय शिक्षक हैं। वे अपनी पत्नी प्रतिभा सक्सेना के साथ रहते हैं उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह वह अपनी पत्नी के साथ घर पर थे करीब 11:30 बजे के आसपास दो अज्ञात युवक उनके घर पहुंचे और पीतल के पुराने बर्तन चमकाने की बात करने लगे। शातिर जालसाजों ने बुजुर्ग दंपत्ति को झांसे में लेकर उनसे सोने चांदी के जेवर चमकाने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग दंपत्ति को ढाई लाख रुपए का चूना लगा दिया।

वारदात करने का तरीका

वारदात करने का तरीका

यह शातिर जालसाज पहले ऐसे घर तलाश करते हैं यहां पर सिर्फ बुजुर्ग महिलाएं अकेली रहती हो या बुजुर्ग दंपत्ति हो। उसके बाद यह उनके घर पर पहुंच कर उनको झांसे में लेते हैं। झांसे में लेने के लिए जालसाज पीतल के बर्तन चमकाने की बात कहते हैं। इसके लिए उनके पास एक पाउडर होता है। जिससे में पीतल के बर्तन को चमका देते हैं और लोगों को उन पर विश्वास हो जाता है। इसके बाद यह जालसाज उनसे सोने चांदी के जेवर चमकाने की बात कहते हैं।

सोने चांदी के जेवर आ जाने के बाद बनाते हैं बहाना

सोने चांदी के जेवर आ जाने के बाद बनाते हैं बहाना

जालसाज पीतल के बर्तन चमकाने के बाद लोगों को सोने चांदी के जेवरात चमकाने का झांसा देते हैं। इसके बाद लोग उन्हें सोने चांदी के जेवर चमकाने के लिए दे देते हैं, लेकिन सोने चांदी के जेवर चमकाने की जगह जालसाज झूठ बोलकर रफूचक्कर हो जाते हैं।

एक सप्ताह पहले इसी क्षेत्र में वारदात को दिया था अंजाम

एक सप्ताह पहले इसी क्षेत्र में वारदात को दिया था अंजाम

एक सप्ताह पहले इसी क्षेत्र में ठगों ने एक महिला से सोने चांदी के जेवरात, पीतल के बर्तन साफ कर चमकाने की बात कही थी। इस पर महिला ने अपने गले से सोने की एक तोला वजनी चेन उतारकर शातिर जालसाजों को साफ करने को दे दी थी। इस बीच एक युवक ने पीने के लिए पानी मांगा, जब महिला पानी लेकर लौटी तो आरोपियों ने कागज की पुड़िया बनाकर उन्हें दी और बताया कि इस पुड़िया के अंदर आपकी चेन पाउडर में रखी है,जिसे थोड़ी देर बाद निकाल लेना। तब तक वे साफ होकर चमक जाएगी। महिला ने थोड़ी देर बाद पुड़िया खोलकर देखी तो उसमें सिर्फ पाउडर था और चेन गायब थी। ठगी का अहसास होने के बाद महिला ने घर के बाहर आकर देखा तो दोनों आरोपी गायब हो चुके थे। इसके बाद महिला ने पड़ोसियों को घटना की सूचना दी और पति व बेटी के लौटने पर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चला अब एक बार फिर इसी क्षेत्र में ठगों ने बुजुर्ग दंपत्ति को ठगा है।

Recommended Video

खाजूवाला: दिनदहाड़े लाखों की चोरी, 61 तोला सोना और 49 तोला चांदी पर किया हाथ साफ

ये भी पढ़ें : रिटायर्ड रेलकर्मी के घर पर तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों का लाइव CCTV आया सामने, भोपाल के अयोध्या नगर की घटनाये भी पढ़ें : रिटायर्ड रेलकर्मी के घर पर तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों का लाइव CCTV आया सामने, भोपाल के अयोध्या नगर की घटना

Comments
English summary
Fraud of two half lakh rupees from an elderly couple on pretext of polishing gold jewelry with powder: Bhopal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X