भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bhopal Fake army Man : शादी नहीं होने के कारण बना सेना का फर्जी अफसर, दहेज में मांगे 8 लाख रुपये

भोपाल पुलिस ने एक ऐसे फर्जी आर्मी अफसर को पकड़ा, जो खुद को कर्नल बता रहा था। बता दे इस फर्जी आर्मी मैन को आर्मी कैंपस के पास सिक्योरिटी ने पकड़ा था। जिसके बाद इसे सजाना पुलिस को सौंप दिया गया था। शाहजहानाबाद पुलिस स्टेशन

Google Oneindia News

राजधानी भोपाल पुलिस ने एक ऐसे फर्जी आर्मी अफसर को पकड़ा, जो खुद को कर्नल बता रहा था। बता दे इस फर्जी आर्मी मैन को आर्मी कैंपस के पास सिक्योरिटी ने पकड़ा था। जिसके बाद इसे सजाना पुलिस को सौंप दिया गया था। शाहजहानाबाद पुलिस स्टेशन जी के बारे में जो खुलासा किया है, उसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल ये आरोपी तीन बार सेना की भर्ती दे चुका है और हर बार फिजिकल टेस्ट में सीने की माप के दौरान फेल हो जाता था। फिर उसने सेना की वर्दी पहनकर अग्निवीर बनने का सपना देख रहा है बेरोजगारों को ठगना शुरू कर दिया। ठगी करने का पूरा हिसाब किताब आरोपी अपनी डायरी में लिखता था।

कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी अफसर

कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी अफसर

फर्जी आर्मी ऑफिसर अंकुर राघव खुद को आर्मी में कर्नल बताता था। रविवार को वह रचना नगर में रहने वाले अनूप नाम के व्यक्ति को अपने साथ सेना के बड़े अफसरों से मिलवाने के लिए आर्मी कैंपस ले गया था। लेकिन उसकी गतिविधियां देख कर सिक्योरिटी चेक पोस्ट पर तैनात को उस पर शक हुआ और उन्होंने से आईडी कार्ड मांगा। जांच में उसका आईडी कार्ड फर्जी और दस्तावेज नकली निकले। इसके बाद सेना के अफसरों ने आरोपी को शाहजहानाबाद पुलिस के हवाले कर दिया।

Recommended Video

Bhopal Fake army Man : शादी नहीं होने के कारण बना सेना का फर्जी अफसर, दहेज में मांगे 8 लाख रुपये
हेलमेट नहीं पहने होने की वजह से पकड़ाई में आया

हेलमेट नहीं पहने होने की वजह से पकड़ाई में आया

बता दे आर्मी कैंट और कैंपस में यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाता है। कैंपस में अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाता है। आरोपी अंकुर राघव रविवार को आर्मी एरिया शाहजहानाबाद पहुंचा।हेलमेट ना पहने होने की वजह से सिक्योरिटी चेक पोस्ट पर आर्मी के जवानों ने उसकी बाइक रोक ली। जिसके बाद उसकी वेशभूषा और गतिविधियों पर जवानों को शक हुआ। पहले तो आरोपी जवानों रौब दिखाने लगा। जब से उससे आई कार्ड मांगा गया तो, वह आनाकानी करने लगा। इस पर चेक पोस्ट के जवानों ने सीनियर अफसरों को इसकी सूचना दी। इसके बाद जब आर्मी के अफसरों ने पूछताछ की तो ये जालसाज गुमराह करने की कोशिश करने लगा। काफी देर बाद उसने अपना जॉइनिंग लेटर और आई कार्ड दिखाया, जो जांच में फर्जी पाया गया। थोड़ी देर बाद आरोपी ने बताया कि वह अनूप को आर्मी एरिया में घूमाने लाया था।

शादी नहीं होने की वजह से बना फर्जी अफसर

शादी नहीं होने की वजह से बना फर्जी अफसर

शाहजहानाबाद पुलिस के अनुसार यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला फर्जी अफसर अंकुर राघव 12वीं पास है और उसके पिता किसान हैं। तीन बार उसने सेना की भर्ती की परीक्षा दी, लेकिन फिजिकल में सीने की माप कम पड़ने के कारण फेल हो गया। बेरोजगारी की वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। इसलिए शादी करने के लिए उसने घर पर झूठ बोला कि उसका आर्मी में सिलेक्शन हो गया है और पोस्टिंग भोपाल में मिली है। आरोपी ने घर पर बता रखा था कि लॉकडाउन के वजह से छुट्टी पर हूं।

भोपाल में युवक से की तीन लाख रुपए की ठगी

भोपाल में युवक से की तीन लाख रुपए की ठगी

एसआई राघवेंद्र सिकरवार के अनुसार जिस अनूप को वह आर्मी कैंट घुमाने लाया था। उसी से आरोपी ने ₹3 लाख रुपये की ठगी करी हुई थी। उसने भोपाल के रचना नगर में रहने वाले अनूप गौतम से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹5 लाख मांगे थे। अनूप ने आरोपी को ₹3 लाख एडवांस दिए हुए थे। दरअसल आरोपी अंकुर राघव भाई आरोपी का रूम किराए से लेकर अनूप के बगल में ही रह रहा था और उसने अग्निवीर सेना भर्ती के दौरान अनूप की नौकरी लगाने की बात कही थी। लेकिन भोपाल में भर्ती खत्म हो गई और उसका सिलेक्शन नहीं हुआ तो अनूप ने उससे पैसे वापस मांगने शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपी उसे गुमराह करने के लिए आर्मी कैंट घुमाने ले गया था। जहां उसकी पोल पट्टी खुल गई।

आरोपी डायरी में रखता था पैसों का हिसाब किताब

आरोपी डायरी में रखता था पैसों का हिसाब किताब

आरोपी अपने सारे लेन-देन का हिसाब किताब एक डायरी में लिखता था। अंकुर राघव की डायरी में पुलिस को अंजलि का नाम भी मिला। जब पुलिस ने पूछा तो उसने बताया कि वह उसकी बीवी है, जो कि बुलंदशहर में रहती है। अभी 10 नवंबर को ही अंकुर राघव पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है।

आरोपी ने आर्मी अफसर बताकर दहेज में मांगे थे ₹8 लाख रुपये

आरोपी ने आर्मी अफसर बताकर दहेज में मांगे थे ₹8 लाख रुपये

जालसाज ने खुद को आर्मी अफसर बताकर दहेज में ₹8 लाख रुपये लिए थे। उसके ससुर को ये बात तक नहीं पता था कि उसके दामाद की पोस्टिंग कहा है। आरोप इतना शातिर शातिर है कि कोई रिश्तेदार अगर उससे उसकी पोस्टिंग के बारे में पूछता, तो वे बॉर्डर पर ड्यूटी लगी होने की बात कह देता और कहता है कि वहां पर आम लोगों का आना प्रतिबंध है।

ये भी पढ़ें : Fake army: भोपाल में पकड़ाया फर्जी आर्मी मैन, खुद को कर्नल बताकर करता था ठगी नौक...

Comments
English summary
Fake army Man story : Fake army officer due to not getting married asked for 8 lakh rupees in dowry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X