भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bhopal: उच्च शिक्षा संचनालय के OSD पर FIR दर्ज, अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांगी थी डेढ़ लाख रुपए घूस

भोपाल के सतपुड़ा भवन में स्थित उच्च शिक्षा संचनालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी संजय जैन के खिलाफ अरेरा हिल्स थाने में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है।

Google Oneindia News

उच्च शिक्षा संचनालय के OSD पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

राजधानी भोपाल में अनुकंपा नियुक्ति के लिए पैसे मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद उच्च शिक्षा संचनालय में पदस्थ विशेष कर्तव्य अधिकारी पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया है। बता दे उच्च शिक्षा संचनालय के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) संजय जैन के खिलाफ अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। इससे पूर्व अनुकंपा नियुक्ति को लेकर OSD द्वारा पैसे मांगे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद शासन ने इस दी को तत्काल निलंबित कर दिया था।

क्या है पूरा मामला

अरेरा हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक शालीमार गार्डन नदापुरम रोड के रहने वाले डॉ अजय अग्रवाल उच्च शिक्षा संचनालय सतपुड़ा भवन में शिकायत शाखा के प्रभारी हैं। उन्होंने विभाग की ओर से एक लिखित शिकायत की थी जिसमें बताया गया था कि उच्च शिक्षा संचनालय में ओएसडी डॉ संजय जैन का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। डॉ जैन एक व्यक्ति से विभाग में अनुकंपा नियुक्ति कराने के लिए पैसे मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं। 16 फरवरी इस ऑडियो के सामने आने पर शासन ने डॉ संजय जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। जांच में सहयोग न करने को लेकर कमिश्नर कर्मवीर सिंह और एसीएस केसी गुप्ता ने डॉ जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया। फिलहाल निशांत रैकवार शासकीय महाविद्यालय, सातवास, देवास में सहायक वर्ग-3 के पद पर तैनात है। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी डॉ संजय जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

वायरल ऑडियो में आरोपी संजय जैन और निशांत के बीच की बातचीत

Recommended Video

उच्च शिक्षा संचनालय के OSD पर FIR दर्ज, अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांगी थी डेढ़ लाख रुपए घूस

संजय जैन ने कहा- अच्छा, अब क्या है, यह सब चीजें एडवांस में होती है, हमने तो सब विश्वास में तुमको कर दिया था कि चलो भाई बाद में हो जाएगा, अब तुम अपने हिसाब से देख लो, कैसे क्या करना है, जो भी हो जैसे भी हो सम्मानजनक हो, क्योंकि सहायक वर्ग-3 का पद है.. क्योंकि क्लास 4 का देते तो तुम्हें क्लास 3 आने में कितना समय लगता। एक तो तुम्हारा प्रकरण कितना उलझा, यह भी था कि पिताजी के कारण कहो नहीं भी देते क्योंकि अभी उनका क्लियर नहीं हुआ है। वह तो मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर हमने अपने हिसाब से इसको किया है तो सोच समझकर तुम भी देख लो। निशांत ने कहा- जी सर जी

संजय जैन ने कहा- हमने तो सबको 1.5 बोला था.. लिया है। अब तो उस हिसाब से लेकर आओ ठीक है। कर लो, क्योंकि यह पहले होता है, नहीं तो बाद में लोग बोलते, मेरा तो हो गया, अब क्या लेना देना। यह तो विश्वास की बात रहती है.. ठीक है, तो कर लो इसको कर लो सेट?... निशांत- जी सर....

इसके बाद एक और ऑडियो संजय जैन का वायरल हुआ था। जिसके बाद उन पर कार्रवाई हुई। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया था। बता दे इससे पहले भी सतपुड़ा भवन में भ्रष्टाचार के मामले सामने आते रहे। उच्च शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर छात्रवृत्ति को लेकर भी भ्रष्टाचार की खबरें सामने आती रहती है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में रात 11 बजे पुलिस कांस्टेबल ने युवती के साथ की झूमाझटकी, वीडियो आया सामनेये भी पढ़ें: भोपाल में रात 11 बजे पुलिस कांस्टेबल ने युवती के साथ की झूमाझटकी, वीडियो आया सामने

Comments
English summary
Corruption registered on OSD of Directorate of Higher Education, Rs 1.5 lakh bribe was sought for compassionate appointment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X