भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

असानी तूफान : मध्य प्रदेश में 72 घंटे रहेगा लू का खतरा, मौसम वैज्ञानिक ने जताई संभावना

भोपाल में मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मध्य प्रदेश में अगले 72 घंटों तक लू का खतरा रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ग्वालियर चंबल संभाग में इसका सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा।

Google Oneindia News

भोपाल,11 मई। देश के राज्यों में इन दिनों असानी चक्रवात को लेकर लोगों में डर का माहौल है। वहीं कई राज्यों में आसानी (asani cyclone effect in Madhya Pradesh) की वजह से लोगों को उम्मीद है कि गर्मी से राहत मिलेगी। ऐसे में एमपी के लोगों के मन में यह सवाल है कि असानी तूफान का असर एमपी में भी देखने को मिलेगा क्या। क्योंकि प्रदेश के कई शहरों में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार प्रदेश के लोगों को अगले 72 घंटे तक भीषण गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। आसानी तूफान का मध्य प्रदेश में कितना असर होगा इसे लेकर वनइंडिया के रिपोर्टर ने वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ममता यादव से बातचीत की है।

 मध्य प्रदेश में 72 घंटे रहेगा लू का खतरा

Recommended Video

Cyclone Asani:तबाही लेकर आ रहा 'असानी', जानिए किन राज्यों पर कैसा होगा असर | वनइंडिया हिंदी

मौसम विज्ञानी ममता यादव ने बताया कि तूफान देश के निचले इलाकों से गुजरेगा। आंध्रा और विदर्भ के इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा। मध्यप्रदेश में असानी तूफान की वजह से मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। प्रदेश में अभी मौसम शुष्क ही बना रहने वाला है। चक्रवाती तूफान का असर एमपी में ज्यादा दिखाई देने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश के बालाघाट और खरगोन में हल्के-फुल्के बादल देखने को मिल सकते हैं। वो भी तब जब सिस्टम बहुत कमजोर पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश का मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ है। पूरे प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी का दौर है। तापमान में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। उत्तरी मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल और सागर संभाग के जिलों में तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच देखने को मिल रहा है। खरगोन, खंडवा और रतलाम में भी तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने वाला है।

अगले 72 घंटे तक प्रदेशवासी लू से बचकर रहें

मौसम विज्ञानी ममता यादव ने बातचीत में बताया कि प्रदेश में 48 से 72 घंटे तक लू की स्थिति बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री के बीच चल रहा है। राजगढ़, नौगांव और रतलाम जिले में अभी तक सबसे अधिक तापमान रहा हैं। मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार प्रदेश में 15 मई के बाद भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

गौरतलब है कि मंगलवार को राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। खरगोन में सबसे अधिक 45.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार और गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग में बुधवार को लू का भयानक असर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- मौसम अपडेट: चक्रवात आसनी तीव्रता हो सकती है कम, जानें किन राज्यों में होगी बारिश...यह भी पढ़ें- मौसम अपडेट: चक्रवात आसनी तीव्रता हो सकती है कम, जानें किन राज्यों में होगी बारिश...

Comments
English summary
Asani storm: There will be a threat of heat wave in Madhya Pradesh for 72 hours, the meteorologist expressed the possibility
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X