भिंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भिंड में एक ही ग्राम पंचायत से चुनाव मैदान में उतरी जेठानी, देवरानी और बहू

भिंड की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा से एक ही परिवार की तीन महिलाएं चुनाव मैदान में उतर आई हैं, रिश्ते की जेठानी-देवरानी और बहू एक दूसरे के सामने चुनाव लड़ रही है

Google Oneindia News

भिंड, 20 जून। भिंड की कल्याणपुरा ग्राम पंचायत से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार की तीन महिलाएं सरपंच पद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर आई हैं। रिश्ते की जेठानी, देवरानी और बहू चुनावी मैदान में एक दूसरे की प्रतिद्वंदी बन गई हैं। एक ही परिवार की तीनों महिला प्रत्याशी एक दूसरे को हराने के लिए सुबह से ही गांव में जनसंपर्क करने निकल जाती है।

election
इस परिवार के 2 पुरुष रह चुके हैं कल्याणपुरा पंचायत के सरपंच
चुनाव मैदान में उतरी एक ही परिवार की तीन महिला प्रत्याशियों के परिवार के पुरुष सदस्य कल्याणपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच रह चुके हैं। सरपंच प्रत्याशी कमलाबाई के पति विक्रम सिंह कल्याणपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच रह चुके हैं। इसके बाद विक्रम सिंह के छोटे भाई और सरपंच प्रत्याशी शीला बाई के पति राधेश्याम भी इसी ग्राम पंचायत से सरपंच रह चुके हैं। जबकि विक्रम और राधेश्याम के चचेरे भाई रविंद्र सिंह हर बार अपने ही परिवार का हर चुनाव में सपोर्ट करते आए हैं।
election
महिला सीट आते ही परिवार में पड़ गई फूट
इस बार कल्याणपुरा ग्राम पंचायत महिला सीट के लिए आरक्षित कर दी गई। इसका नतीजा यह हुआ कि पूरे परिवार में ही फूट पड़ गई। विक्रम सिंह की पत्नी कमलाबाई ने प्रत्याशी पद के लिए नामांकन दाखिल किया तो वही राधेश्याम की पत्नी शीलाबाई भी चुनाव मैदान में उतर आई। यह देखकर रविंद्र सिंह की बहू रचना भी कहां पीछे हटने वाली थी। रचना ने भी नामांकन दाखिल करते हुए चुनावी मैदान में ताल ठोक दी।
अब एक दूसरे के खिलाफ कर रही हैं प्रचार
कल तक जिस परिवार की महिलाएं अपने परिवार के प्रत्याशी को जिताने के लिए एक साथ मिलकर चुनाव प्रचार करती थी वह अब एक दूसरे को हराने के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। एक तरफ वे ग्रामीणों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मना रही हैं तो दूसरी तरफ अपने प्रतिद्वंदियो को हराने के लिए भी जोर लगा रही हैं।
ग्रामीणों के सामने भी खड़ा हुआ संकट
एक ही परिवार की तीन महिला प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में देखकर ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के ग्रामीणों के सामने भी संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके संबंध पूरे परिवार के साथ बहुत अच्छे हैं, हर बार वे इस परिवार के सदस्य के ग्राम पंचायत चुनाव में खड़े होने पर उसे वोट दिया करते थे लेकिन इस बार परिवार की ही 3 महिलाएं चुनाव मैदान में उतर आई हैं, ऐसे में ग्रामीण यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वे किसे अपना वोट दें।
Comments
English summary
in bhind, three women of the same family entered the election fray in the panchayat elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X