बरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फर्जी आईपीएस बनकर फेसबुक पर लड़कियों को फंसाने लगा रिक्शेवाला, उल्टा पड़ गया दांव

Google Oneindia News

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लालच ने तीन अलग-अलग लोगों को एक ही मामले में सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। दरअसल, रिक्शा चालक जावेद ने फेसबुक पर आईपीएस की फोटो लगा कर फर्जी आईडी बनाई। आईडी से उसने कई लड़कियों से चैटिंग शुरू कर दी। फर्जी चैटिंग के आधार पर एक लड़की ने अब असली आईपीएस अफसर का जीना हराम कर दिया। इसके अलावा आईपीएस के पिता को धमकाने और अवैध वसूली की कोशिश भी शुरू कर दी।

FB पर लगाई IPS की फोटो

FB पर लगाई IPS की फोटो

जानकारी के मुताबिक, बरेली के रहने वाले 'नूरल हसन' एक साफ सुथरी छवि के आईपीएस अफसर हैं। हसन फिलहाल महाराष्ट्र के एक जिले में एसपी पद पर तैनात हैं। सामान्य परिवार से आईपीएस तक पहुंचने के चलते वह सोशल मीडिया पर मशहूर हैं। उनकी एक फोटो दिल्ली के रहने वाले जावेद नाम के एक शख्स को एक ग्रुप पर मिल गई। जावेद ने उस फोटो का इस्तेमाल अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में कर लिया। बता दें कि आईपीएस का फोटो लगाने के बाद कुछ ही दिनों में उनके पांच हजार दोस्त हो गये। उनकी लिमिट फुल हो गईं। उसमें से साढ़े तीन हजार लड़कियां दोस्त थीं।

लड़किया भेजती थी न्यूड फोटो

लड़किया भेजती थी न्यूड फोटो

पुलिस पूछताछ के दौरान जावेद ने बताया कि वह थोड़ी बहुत अंग्रेजी जानता है। उसने बताया कि कई लड़कियों ने उसे फेसबुक पर आईलवयू के मैसेज भेजे। लड़कियां अपने किस करते हुय फोटो भेजने के बाद न्यूड तस्वीरें भेजने लगीं। वर्तमान में वह 16 लड़कियों के साथ चैटिंग कर रहा था। उसी में बरेली की एक लड़की की भी थी। मेहनाज फर्जी आईपीएस से शादी के लिए कुछ ज्यादा ही उतावली होने लगी तो जावेद ने उससे बात करना बंद कर दिया। बातचीत बंद होने पर मेहनाज और उसकी मां ने असली आईपीएस नूरल हसन के पिता और उनसे संपर्क करना शुरू किया। उनके पिता ने सारे सबूत दिखाए की ये कोई फर्जी शख्स है और उनका बेटा नहीं है।

झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी

झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी

युवती आईपीएस से शादी की जिद पर अड़ गई। शादी न करने की स्थिति में उसने बदनाम करने, सुसाइड कर लेने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देनी शुरू कर दी। जिससे परेशान हो उनके पिता ने पुलिस में फर्जी आईडी बनाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जांच में साफ होने के बाद ब्लैकमेल करने और अवैध वसूली में मां-बेटी के खिलाफ भी मुकदमा लिखवाया गया है।

ये भी पढ़ें:- अमेठी: जब शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची महिला तो सिपाही की शर्त सुनकर उड़े होशये भी पढ़ें:- अमेठी: जब शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची महिला तो सिपाही की शर्त सुनकर उड़े होश

Comments
English summary
A person used to chat with girls bthrough fake facebook id of ips officer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X