बाराबंकी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाराबंकी में राहुल गांधी का माया-अखिलेश पर हमला, बोले- दोनों का रिमोट कंट्रोल मोदी के हाथ में

Google Oneindia News

Barabanki News, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी (BJP) के साथ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बसपा (BSP) पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, 'मायावती व अखिलेश यादव का रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के पास है'। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मुझ पर दबाव नहीं डाल सकते, सपा-बसपा पर डाल सकते है। इस दौरान राहुल गांधी ने रैली में एक बार फिर चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए।

तनुज पुनिया के सर्मथन में पहुंचे थे राहुल

तनुज पुनिया के सर्मथन में पहुंचे थे राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवार तनुज पुनिया के समर्थन में चुनावी जनसभा करने रामनगर पहुंचे थे। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि न्यूनतम आय योजना ‘न्याय' में जब युवाओं की जेब में पैसा आयेगा, तो वह बिजनेस शुरू करने की सोचेगा। जब युवा बिजनेस के लिए परमीशन परमीशन की जरूरत होती है। लेकिन सभी कार्यालयों में बड़े चौकीदार बैठे हुए, सब जगह चोरी है। पता चलता है कि बिजनेस शुरू नहीं हुआ सारा पैसा खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में युवाओं को रोजगार के लिए, बिजनेस के लिए कहीं किसी 'चौकीदार' को रिश्वत देने के लिए जरूत नहीं पड़ेगी।

कांग्रेस ने भाजपा का गुब्बारा फोड़ दिया

कांग्रेस ने भाजपा का गुब्बारा फोड़ दिया

यहां भी राफेल घोटाले का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा, 'मोदी ने 30 हजार करोड़ चोरी कर अनिल अंबानी के खाते में डाले। 15 लोगों का 5 लाख 55 हजार करोड़ कर्जा माफ किया गया। चुनाव में 15 लाख रुपए खाते में डालने की बात की थी, लेकिन उसमें भी गरीबों के साथ धोखा किया। नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स लगाकर अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया। राहुल ने अपनी रैली में कहा, '5 साल पहले जब (मोदी) जीत कर आये थे तो लोग कहते थे मोदी को कोई नही हरा सकता। लेकिन तीन साल के अंदर हमने नरेंद्र मोदी का गुब्‍बारा फोड़ दिया'। मोदीजी की सच्चाई देश के सामने कांग्रेस पार्टी ने दिखा दी।

देश के चौकीदारों को बदनाम ना करिए

देश के चौकीदारों को बदनाम ना करिए

चौकीदार चोर है' वाले नारे को दोहराते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा, 'पहले कहते थे चौकीदार बना दो। जब जनता ने चौकीदार बना दिया तो चौकीदार ने धना-धन चोरी की। चोरी करने के बाद कहता है हम सब चौकीदार... मोदीजी पूरा हिंदुस्‍तान चोर नहीं है। एक ही चौकीदार ने चोरी की है। देश के बाकी चौकीदारों को बदनाम ना करिए। देश के बाकी चौकीदार ईमानदार हैं'।

सपा-बसपा को लगता होगा डर

सपा-बसपा को लगता होगा डर

राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी सपा-बसपा को डरा सकते है मगर मुझे नहीं। क्यों कि मैं डरने वालों में से नहीं हूं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सपा और बसपा का रिमोट कन्ट्रोल नरेन्द्र मोदी के हाथ में है इस लिए वह उनसे डरें मगर मैं नहीं डरता। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही भाजपा को पूरे देश में हरा रही है। नरेन्द्र मोदी को कांग्रेस से ही डर लगता है क्योंकि मोदी ने यह नहीं कहा था कि सपा मुक्त भारत या बसपा मुक्त भारत। मोदी ने कहा था कि कांग्रेस मुक्त भारत। इस लिए नरेंद्र मोदी किसी से डरता है तो वह कांग्रेस पार्टी से डरता है।

ये भी पढ़ें:- बाराबंकी सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

English summary
Rahul Gandhi says pm Narendra Modi have remote control of sp bsp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X