बाराबंकी: संदिग्ध बुखार से एक बच्ची की मौत, चपेट में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे
बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी के एक गांव में एक अजीब बीमारी ने अपना डेरा जमा लिया। इस बीमारी से जिले का स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है। यहां के बच्चों को यह बीमारी पहले बुखार की चपेट में लेती है फिर मौत के आगोश में सुला देती है। इस बीमारी की चपेट में आकर एक बच्ची ने अपनी जान गवां दी है। इस बीमारी की सूचना मिलते ही जिले का स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है और बीमारी का पता लगाने में जुट गया है।

दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमारी की चपेट में
बाराबंकी की तहसील हैदरगढ़ के त्रिवेदीगंज विकासखण्ड इलाके के गांव मदारपुर में एक संदिग्ध बुखार ने गांव के करीब दो दर्जन से ज्यादा बच्चों को अपने आगोश में ले लिया है। बीमारी में पहले बच्चों को बुखार होता है, फिर हाथ, पैर और सिर में असहनीय दर्द। बीमारी की चपेट में आने से गांव की एक बच्ची शालिनी की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के लगभग दो दर्जन से ज्यादा बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हैं।
डॉक्टरों की टीम कर रही देखरेख

बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश चन्द्रा ने बताया कि लगभग 15 से ज्यादा बच्चे और उम्रदराज ग्रामीण बुखार से पीड़ित हैं। पीड़ितों का डॉक्टरों की टीम अपनी देखरेख में इलाज कर रही है। साथ ही साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह वायरल बुखार है, मलेरिया बुखार है या कुछ और तरह का बुखार है।
ये भी पढ़ें: फेसबुक पर कमेंट को लेकर दोस्त के पेट में मारा चाकू, गिरफ्तार
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!