अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महिलाओं के कपड़े पहनकर आए लुटेरे, ATM को गैस कटर से काटकर ले गए 13 लाख 61 हजार रुपए

Google Oneindia News

ATM Loot Alwar : राजस्‍थान के अलवर जिले के खेरली इलाके में कठूमर रोड पर एटीएम लूट लिया गया। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश महिलाओं के कपड़े पहनकर आए थे। उन्‍होंने गैस कटकर से एटीएम काटा और उसमें से 13 लाख 61 रुपए लूट ले गए। बदमाशों ने एक्सिस बैंक के इस एटीएम में महज 25 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया।

ATM Loot Alwar

मीडिया से बातचीत में अलवर के खेरली पुलिस थाने के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि सुबह घुमने निकले लोगों को एटीएम लूट के बारे में पता चला। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।

एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्ड को खंगाला तो पता चला कि बदमाशों ने कैमरे पर स्‍प्रे कर दिया, जिससे उनकी तस्‍वीर साफ नहीं आई। फिर एटीएम के पास एक दुकान के बाहर लगे कैमरे में देखा तो पूरी वारदात के फुटेज मिले।

Alka Jangir Tonk : कौन हैं टीचर अलका जांगिड़ जिनके ट्रांसफर पर पूरा गांव रो पड़ा, फूट फूटकर रोने लगीं Alka Jangir Tonk : कौन हैं टीचर अलका जांगिड़ जिनके ट्रांसफर पर पूरा गांव रो पड़ा, फूट फूटकर रोने लगीं

फुटेज में चार से पांच बदमाश एटीएम लूटते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि बदमाश अपनी पहचान छुपाने व पुलिस को गुमराह करने के लिए बुर्का व महिलाओं के कपड़े पहन रखे थे। वे लग्‍जरी कार में सवार होकर वारदात को अंजाम देने आए थे। उनके हाथों में हथियार भी थे।

पुलिस छानबीन में पता चला कि बदमाशों ने तड़के 2 बजकर 58 बजे एटीएम में प्रवेश किया था। फिर 3 बजकर 23 मिनट एटीएम गैस कटर से काटकर रुपयों सहित रैक को ही ले गए। एटीएम काटते समय चिंगारी सड़क तक दिखाई दे रही थी। बैंक अधिकारियों ने बताया कि रैक में 13 लाख 61 रुपए भरे हुए थे।

इस दौरान गैस कटर से एटीएम को काटते समय बाहर सडक़ तक चिंगारी निकल रही थी। दो बदमाश बाहर खड़े होकर पहरा दे रहे थे। बदमाशों की गाड़ी आधे घंटे तक एटीएम के बाहर रोड पर खड़ी रही। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश कर रही है। रविवार शाम को एडिशनल एसपी ग्रामीण सुरेश खींची एवं लक्ष्मणगढ़ सीओ राजेश शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Comments
English summary
ATM Loot at Kathumar Road Kherli Alwar Rajasthan rs 13 lakh looted
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X