इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

माफिया अतीक के रिश्तेदार के अवैध निर्माण को योगी सरकार ने किया ध्वस्त, छुड़ाई दो बीघा जमीन

Google Oneindia News

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में माफिया डॉन की काली कमाई के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्रवाई जारी है। भूमाफिया अतीक अहमद और उसके रिश्तेदारों की अवैध इमारतों को पुलिस-प्रशासन लगातार ध्वस्त करने के काम में लगी हुई है। शुक्रवार को अतीक के भांजे हमजा उस्मान की करोड़ों की संपत्ति पर योगी सरकार का बुलडोजर चला। दो बीघा जमीन में हुए इस अवैध निर्माण को जेसीबी से गिरा दिया गया। इस जमीन को सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Yogi govt bulldozed buildings of relative of Atiq Ahmad

प्रयागराज में प्रशासन ने अतीक अहमद की 20 संपत्तियों को चिन्हित किया है जिनमें से 17 संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। अतीक के भांजे हमजा उस्मान ने मेहदौरी में सरकार की दो बीघा जमीन पर कब्जा कर उस पर काफी निर्माण करा लिया था। शुक्रवार को पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन वहां पहुंची और बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को धराशायी कर दिया। अतीक के भांजे के कब्जे से पुलिस ने इस सरकारी जमीन को मुक्त करा लिया है। हमजा उस्मान पर पुलिस थाने में कई मामले दर्ज हैं।

Yogi govt bulldozed buildings of relative of Atiq Ahmad

इसी महीने प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नवाब यूसुफ रोड इलाके में बनी अतीक अहमद की अवैध इमारत को ध्वस्त कर दिया था। उसके रिश्तेदार इमरान की तीन मंजिल की इमारत को भी बुलडोजर से गिरा दिया था। विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने कार्रवाई कर दोनों जमीनों को कब्जा मुक्त कराया था। अगस्त के आखिरी सप्ताह में अतीक अहमद की करोड़ों की संपत्तियों को पुलिस-प्रशासन ने सील करने की कार्रवाई की थी जिनमें महात्मा गांधी मार्ग पर बनी 20 करोड़ की इमारत शामिल है। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने एसएसपी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए माफिया अतीक की अवैध संपत्तियों को जब्त करने के आदेश दिए हैं। अतीक अहमद के अलावे दूसरे बड़े माफिया मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्तियों पर भी योगी सरकार बुलडोजर चला रही है।

प्रयागराज के थाने से अतीक अहमद से संबंधित केस की फाइलें गायब, तलाशने में जुटी पुलिसप्रयागराज के थाने से अतीक अहमद से संबंधित केस की फाइलें गायब, तलाशने में जुटी पुलिस

Comments
English summary
Yogi govt bulldozed buildings of relative of Atiq Ahmad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X