इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रयागराज में 30 अक्टूबर से लागू हुआ फ्लाइट विंटर शेड्यूल, मार्च 2023 तक रहेगा प्रभावी

Google Oneindia News

नागर विमानन मंत्रालय देश में नागर विमानन सेक्टर के विनियमन के लिए उत्तरदायी है। नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा प्रयागराज से चलने वाली सभी फ्लाइट का विंटर शेड्यूल लागू कर दिया है। आज से विमानों का समय बदल जाएगा। इस बार विंटर शेड्यूल में किसी नई फ्लाइट के संचालन की समय सारिणी जारी नहीं की गई है। विंटर शेड्यूल मार्च 2023 तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद समर शेड्यूल लागू कर दिया जाएगा।

इस प्रकार है नया विंटर शेड्यूल

इस प्रकार है नया विंटर शेड्यूल

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) साल में दो बार उड़ानों को रिशेड्यूल करता है। ये बदलाव अक्टूबर और अप्रेल अंत में होते हैं। इस बार विंटर शेड्यूल में एलाइंस एयर की दिल्ली एवं बिलासपुर उड़ान के समय में बदलाव नहीं किया गया है, जबकि इंडिगो की सभी फ्लाइट बदले हुए समय से चलेंगी। यह बदलाव पांच मिनट से चार घंटे तक का हुआ है। एयरपोर्ट से संचालित प्रमुख फ्लाइटों की बात करें तो इंडिगो की प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट अब दोपहर 12.40 की जगह दोपहर 2.55 बजे यहां से उड़ान भरेगी। मुंबई उड़ान भी दिन में 2.30 की जगह एक घंटे पहले 1.30 बजे मिलेगी। प्रयागराज-भुवनेश्वर उड़ान अब 11.55 की जगह 12 बजे तो वहीं प्रयागराज-बंगलूरू उड़ान मंगलवार, बृहस्पतिवार को दिन में 3.55-6.30 बजे और सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सुबह 11.20-1.50 बजे मिलेगी। डीजीसीए के विंटर शेड्यूल में एलाइंस एयर की बिलासपुर और दिल्ली फ्लाइट के समय में बदलाव नहीं हुआ है।

फ्लाइट शेड्यूलिंग में डीजीसीए की भूमिका

फ्लाइट शेड्यूलिंग में डीजीसीए की भूमिका

डीजीसीए द्वारा साल में दो बार उड़ानों का शेड्यूल जारी किया जाता है। मार्च अंत से अक्टूबर अंत तक लागू रहने वाले शेड्यूल को समर शेड्यूल और अक्टूबर अंत से मार्च अंत तक लागू रहने वाले शेड्यूल को विंटर शेड्यूल कहा जाता है। पिछले विंटर शेड्यूल के दौरान चलाई गई 22,287 उड़ानों की तुलना में साप्ताहिक उड़ानें 1.55 प्रतिशत कम होंगी। 30 अक्टूबर 2022 से 25 मार्च 2023 तक विंटर शेड्यूल लागू रहेगा। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब DGCA ने भारत में संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या में कमी की है। हालाँकि 30 अक्टूबर से स्पाइसजेट की फ्लाइट पूरी क्षमता के साथ उड़ान भर सकेंगी। विंटर शेड्यूल के तहत स्पाइसजेट को DGCA की ओर से एक सप्ताह में 3,193 उड़ानों के संचालन की अनुमति दी गई है। 2021 में दी गई मंजूरी की तुलना में यह 6.6 फीसद अधिक है।

एयरलाइन शेड्यूल मार्च और अक्टूबर में क्यों शुरू होते हैं

एयरलाइन शेड्यूल मार्च और अक्टूबर में क्यों शुरू होते हैं

मार्च और अक्टूबर में नए शेड्यूल का मुख्य कारण डेलाइट सेविंग टाइम चेंजओवर है। यह दुनिया भर की एयरलाइनों के लिए एक प्रमुख समस्या है। समर डेलाइट सेविंग टाइम से विंटर स्टैंडर्ड टाइम में स्विच ओवर के दौरान फ्लाइट शेड्यूल के पुनर्गठन से गुजरना पड़ता है। कोड-शेयर कनेक्शन समय को बनाए रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसी कारण सब बहुत कठिन हो जाता है वह यह है। कई देश और इलाके डेलाइट सेविंग टाइम का पालन नहीं करते हैं। एक वजह मौसम में बदलाव होने के कारण आने वाली कठिनाइयां भी होती हैं। कही पर बर्फ का गिरना या तेज़ हवाओं का चलना आड़े आता है। कुछ एक्सपर्ट्स के अनुसार लोगों की डेस्टिनेशन चॉइस भी मौसम के हिसाब से बदलती है। जैसे गर्मियों में लोग ठन्डे मौसम वाले इलाकों में जाना पसंद करते है तो जाड़ों में समुन्दर किनारे।

Snake in Flight से अमेरिकी विमान के बिजनेस क्लास में हड़कंप, लैंडिंग के बाद मची चीख-पुकारSnake in Flight से अमेरिकी विमान के बिजनेस क्लास में हड़कंप, लैंडिंग के बाद मची चीख-पुकार

Comments
English summary
Winter schedule of all flights operating from Prayagraj has been implemented
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X