इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 28 स्थायी न्यायधीश, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया नियुक्त

Google Oneindia News

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट को 28 स्थायी न्यायधीश मिले हैं। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में 28 अतिरिक्त न्यायधीशों को पदोन्नति देकर स्थायी न्यायधीश बनाने की सिफारिश की थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उस सिफारिश पर मुहर लगा दिया है और इलाहाबाद हाईकोर्ट को 28 नए स्थायी जज दिए हैं। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी राजेंद्र कश्यप ने इसकी अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में यह लिखा है कि संविधान के आर्टिकल 217 के क्लाउज 1 के प्रावधानों में दी गई शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में इन 28 अतिरिक्त न्यायधीशों को न्यायधीश के तौर पर नियुक्ति दी है।

President Ramnath Kovind appointed twenty eight permanent judges in Allahabad High Court

इन न्यायधीशों को राष्ट्रपति ने नियुक्त किया है-
1. न्यायधीश प्रकाश पाड़िया
2. न्यायधीश आलोक माथुर
3. न्यायधीश पंकज भाटिया
4. न्यायधीश सौरभ लवनिया
5.न्यायधीश विवेक वर्मा
6. न्यायधीश संजय कुमार सिंह
7. न्यायधीश पीयूष अग्रवाल
8. न्यायधीश सौरभ श्याम शमशेरी
9. न्यायधीश जसप्रीत सिंह
10. न्यायधीश राजीव सिंह
11.न्यायधीश श्रीमती मंजू रानी चौहान
12. न्यायधीश करुणेश सिंह पवार
13. न्यायधीश योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव
14. न्यायधीश मनीष माथुर
15. न्यायधीश रोहित रंजन अग्रवाल
16. न्यायधीश राम कृष्ण गौतम
17. न्यायधीश उमेश कुमार
18. न्यायधीश प्रदीप कुमार
19. न्यायधीश अनिल कुमार IX
20. न्यायधीश राजेंद्र कुमार IV
21.न्यायधीश मोहम्मद फैज आलम
22. न्यायधीश विनय कुंवर श्रीवास्तव
23. न्यायधीश वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव
24. न्यायधीश सुरेश कुमार गुप्ता
25. न्यायधीश सुश्री घंडीकोटा श्री देवी
26. न्यायधीश नरेंद्र कुमार जौहरी
27. न्यायधीश राज बीर सिंह
28. न्यायधीश अजीत सिंह

President Ramnath Kovind appointed twenty eight permanent judges in Allahabad High Court

सभी न्यायधीश जिस तिथि से कार्यभार संभाल लेंगे तभी से उनकी नियुक्ति को प्रभावी माना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने अगस्त के आखिरी सप्ताह में इलाहाबाद हाईकोर्ट में 28 अतिरिक्त न्यायधीशों को स्थायी न्यायधीश के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की थी। इस कॉलेजिएम में प्रधान न्यायधीश एस ए बोबडे के अलावा न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति रोहिंग्टन नरिमन और न्यायमूर्ति उदय यू ललित शामिल रहे। इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्वीकृत जजों के पद 160 हैं लेकिन कभी भी सभी पद भरे नहीं गए। हाईकोर्ट में लंबित मामलों की संख्या लाखों में हैं। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन लंबित मामलों के जल्दी निपटारे के लिए जजों की नियुक्ति की मांग करता रहा है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने दी सरकार को राहत, 33 अस्पतालों के 80 प्रतिशत ICU बेड आरक्षित करने की इजाजतदिल्ली हाईकोर्ट ने दी सरकार को राहत, 33 अस्पतालों के 80 प्रतिशत ICU बेड आरक्षित करने की इजाजत

Comments
English summary
President Ramnath Kovind appointed twenty eight permanent judges in Allahabad High Court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X