इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड को सब क्यों कहते हैं 'जावेद पंप'?, जानिए कैसे पड़ा नाम

Google Oneindia News

प्रयागराज, 13 जून: प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के 'मास्टरमाइंड' मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया गया है। इसके बाद से जावेद का नाम चर्चा में है। लोगों के मन में ये भी सवाल उठ रहा है कि आखिर जावेद के नाम के आगे पंप क्यों जोड़ा गया? 'आजतक' की खबर के मुताबिक, मोहम्मद जावेद कभी टुल्लू पंप रिपेयरिंग का काम करता था। इसी के चलते धीरे-धीरे जावेद के नाम के पीछे टुल्लू पंप जुड़ गया और वह इसी नाम से फेमस हो गया। लोग उसे जावेद पंप के नाम से ही पुकारने लगे।

Recommended Video

Prayagraj Violence: Mastermind का नाम कैसे और क्यों पड़ा Javed Pump, जानिए | वनइंडिया हिंदी | *News
प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड है जावेद पंप

प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड है जावेद पंप

प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप 10 जून को हुई हिंसा का मुख्य आरोपी है। जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में बीते रविवार को 3 जेसीबी की मदद से उसके दो मंजिला बंगले को ध्वस्त कर दिया गया। जावेद के इस बंगले की कीमत 5 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, बुलडोजर कार्रवाई से पहले मकान की तलाशी ली गई, जिसमें 2 अवैध हथियार, कई कारतूस, 1 बड़ा बांका (चाकू) और एक आपत्तिजनक कागजात मिले हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अलग से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बेटी ने कहा - पिता नहीं, मां के नाम पर था घर, नाना ने किया था गिफ्ट

बेटी ने कहा - पिता नहीं, मां के नाम पर था घर, नाना ने किया था गिफ्ट

इससे पहले जावेद पंप की बेटी सुमैया ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि जो बंगला प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जमींदोज किया, वो पिता मोहम्मद जावेद के नाम नहीं था, बल्कि मां के नाम पर था। सुमैया ने बताया कि घर को मां के पिता ने गिफ्ट किया था। सरकारी दस्तावेजों में वह मां के नाम से है। उन्होंने कहा कि वह घर न तो उनके पिता की कमाई का था और न ही जमीन उन्होंने खरीदी थी।

JNU में पढ़ाई कर रही हैं जावेद की बड़ी बेटी आफरीन

JNU में पढ़ाई कर रही हैं जावेद की बड़ी बेटी आफरीन

जावेद अहमद की बड़ी बेटी आफरीन फातिमा हैं। वह दिल्ली में रहकर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पढ़ाई कर रही हैं। इसके साथ ही जेएनयू में स्टूडेंट यूनियन की काउंसलर भी हैं। बताया जा रहा है कि आफरीन ने सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। यही नहीं, शाहीनबाग में आंदोलन के दौरान भी आफरीन जेएनयू से लेकर इलाहाबाद तक सक्रिय रही थीं। इसके अलावा हिजाब बैन के दौरान भी आफरीन ने अपनी आवाज बुलंद की थी। आफरीन हिजाब बैन के दौरान साउथ इंडिया में कई शहरों का दौरा कर प्रदर्शन में शामिल हुई थीं।

प्रयागराज हिंसा : मायावती ने बुलडोजर कार्रवाई को बताया अनुचित, बोलीं- बेगुनाह पिस रहे हैं, कोर्ट ले संज्ञानप्रयागराज हिंसा : मायावती ने बुलडोजर कार्रवाई को बताया अनुचित, बोलीं- बेगुनाह पिस रहे हैं, कोर्ट ले संज्ञान

Comments
English summary
Prayagraj clash mastermind how get the name Javed Pump
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X