इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रयागराज: यूनियन बैंक का एटीएम काटकर उड़ा ले गये लाखों रुपए

Google Oneindia News

Prayagraj news, इलाहाबाद/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में आधी रात सनसनीखेज वारदात हुई। शहर के कर्नलगंज इलाके में यूनियन बैंक के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काट डाला और मशीन में रखा 11.51 लाख रूपये लेकर भाग निकले। शातिर बदमाशों ने एटीएम के अंदर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी बेहद ही चालाकी से तोड़ दिया था, जिससे वारदात कैमरे में कैद नहीं हो सकी। हालांकि एटीएम तक जाने वाले रास्ते पर एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की कार की फुटेज आई है जिसमें सफेद स्विफ्ट कार से बदमाश एटीएम की ओर जा रहे थे और गाड़ी पर लिखा नंबर एक बाइक का निकला।

कोई गार्ड तैनात नहीं

कोई गार्ड तैनात नहीं

सबसे आश्चर्य की बात है कि सख्त हिदायत के बाद भी इस एटीएम पर कोई भी गार्ड नहीं तैनात था। जिसके कारण बदमाश आसानी से वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। सुबह बैंक खुलने के बाद जब एटीएम लूट की जानकारी हुई तो जिले के आला अफसर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और मौका मुआइना का बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी है। पुलिस के अनुसार वारदात रात करीब सवा 2 बजे की है और इसमे तीन से चार लोग शामिल हो सकते हैं। घटना के समय एटीएम में 11.51 लाख रूपये थे। एसएसपी अतुल शर्मा के मुताबिक, इस घटना में तीन से चार बदमाश शामिल हो सकते हैं।

क्या है मामला

क्या है मामला

प्रयागराज जिले के सलोरी में संगम चौराहे के पास रहने वाले आरआर गुप्ता के मकान में निचले तल पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम स्थित है। इस एटीएम की देखरेख की जिम्मेदारी एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी कंपनी के पास है और कंपनी ने इस एटीएम की साफ-सफाई व रात में शटर लॉक करने व सुबह खोलने के लिये उल्पनारायण नाम के एक स्थानीय युवक को रखा है। गोविंदपुर के रहने वाले इसी सफाईकर्मी ने सुबह एटीएम में लूट की जानकारी अधिकारियों को दी तो मौके पर कंपनी व बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गयी।

शातिर थे बदमाश

शातिर थे बदमाश

एटीएम लूट की जानकारी होने के बाद एसएसपी अतुल शर्मा मातहत अधिकारियों व फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । डॉग स्क्वॉयड व फोरेंसिक टीम ने तहकीकात शुरू की, लेकिन बदमाशों ने बेहद ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। पहले सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा गया और फिर एटीएम के केबिन बैठकर उसका शटर बंद किया गया और गैस कटर से एटीएम काटकर लूट को अंजाम दिया गया। आश्चर्य की बात यह था कि कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी बदमाशों ने देख लिया था और उसे दीवार की ओर मोड़ दिया, ताकि कुछ भी उसमें रिकार्ड ना हो। हालांकि घटना स्थल से कुछ दूर एक घर में लगे बाहरी कैमरे ने बदमाशों की गाड़ी को आते-जाते कैद किया है, जिससे फर्जी गाड़ी नंबर की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है।

हुई थी रेकी

हुई थी रेकी

पुलिस ने कैमरा तोड़े जाने के पहले की फुटेज तलाशी साथ ही लेनदेन का रिकार्ड भी देखा तो पता चला कि रात 11 बजकर 13 मिनट पर एक युवक ने 2 हजार रुपये निकाले थे, जबकि 11 बजकर 49 मिनट पर एक युवक ने अपना बैलेंस चेक किया था। हालांकि कैमरे में दो संदिग्ध युवकों को भी देखा गया है, जो लगातार एसटीएम की रेकी करते हुए दिखे हैं। इनमे से एक युवक के सिर पर गमछा है और उसने सफेद रंग की टीशर्ट पहन रखी है। दूसरे युवक की तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं है।

स्थानीय बदमाश पर शक
पुलिस इस पूरी घटना में स्थानीय व बड़े गिरोह की करतूत मान रही है। एसएसपी अतुल शर्मा का कहना है कि घटना को अंजाम देने के पीछे किसी शातिर गिरोह का दिमाग है, जिसे स्थानीय बदमाश ने सपोर्ट किया है। एटीएम की रेकी की गयी थी और पूरी तरह से जब बदमाश यह जान चुके कि यहां आधी रात के बाद कोई नहीं होगा तो वारदात को अंजाम दिया गया। सफाईकर्मी का भी बयान उलझाने वाला है। कुछ क्लू मिला है। जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कया जायेगा।

<strong>ये भी पढे़ं-घर में जेब से 500 रुपए निकालने पर पिंकी की जान ले ली, दादा ने किया यह जुर्म</strong>ये भी पढे़ं-घर में जेब से 500 रुपए निकालने पर पिंकी की जान ले ली, दादा ने किया यह जुर्म

Comments
English summary
Atm looted by crooks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X