अलीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अलीगढ़: क्लास रूम में घुसे तेंदुआ ने छात्र पर किया हमला, 11 घंटों की मशक्कत से ऐसे हुआ पिंजरे में कैद

अलीगढ़: क्लास रूम में घुसे तेंदुआ ने छात्र पर किया हमला, 11 घंटों की मशक्कत से ऐसे हुआ पिंजरे में कैद

Google Oneindia News

अलीगढ़, 02 दिसंबर: धीरे-धीरे जंगल कम होते जा रहे है, जिसकी वजह से जंगल में रहने वाले जंगली जानवर अब शहरों में दिखाई देने लगे है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और कानपुर के रिहायशी इलाकों में आतंक मचाने के बाद अब तेंदुआ अलीगढ़ के निहाल सिंह इंटर कॉलेज की क्लास रूम में ही घुस आया। क्लास रूम में तेंदुए को देख हड़कंप मच गया और छात्र इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान तेंदुए ने 15 वर्षीय छात्र लखीराज पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से घायल हुए छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, छात्र की छाती व बाजू पर चोट आई है।

A leopard entered a college and assault a student in Chharra area of Aligarh

Recommended Video

Aligarh के एक College में Leopard का आतंक, कई छात्र घायल, ऐसे हुआ कैद, देखिए | वनइंडिया हिंदी

तेंदुए को देखकर कॉलेज में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग के साथ प्रशासन को दी गई। इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने तत्काल ही सभी विद्यार्थियों को बाहर निकालकर कॉलेज का गेट बंद करवा दिया। वहीं, सूचना पर वन विभाग के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करने में जुट गई। करीब 11 घंटे तक कॉलेज के अंदर चले रेस्क्यू में शाम सात बजे के बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया। मुख्य वन संरक्षक अदिति शर्मा के मुताबिक, तेंदुए की उम्र करीब 5 वर्ष है। इंजेक्शन देकर बेहोश करने के बाद उसे पिजड़े में कैद कर लिया गया है।

एएनआई न्यूज़ एजेंसी की खबर के मुताबिक, ये तेंदुआ अलीगढ़ के छर्रा थाना के चौधरी निहाल सिंह इंटर कॉलेज में बुधवार सुबह घुस गया था। तेंदुए परीक्षा देने के लिए अपनी कक्षा की ओर जा रहे है 15 वर्षीय लखीराज हमला कर दिया। छात्र पर हमला करने के बाद तेदुआ फिर एक कमरे की ओर भागा गया। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने तत्काल कॉलेज को खाली कराने के लिए कहा। वन विभाग की टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से छानबीन की गई तो पाया गया कि कमरा नंबर 10 के पास एनिमल मूवमेंट कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- तेंदुए के पीछे एक किलोमीटर तक दौड़ी मां, डंडे लेकर आदमखोर से भिड़ी और बचा लिया बेटाये भी पढ़ें:- तेंदुए के पीछे एक किलोमीटर तक दौड़ी मां, डंडे लेकर आदमखोर से भिड़ी और बचा लिया बेटा

हर घंटे वह अपनी जगह बदलते हुए कॉलेज के अन्य कक्षों में बैठने के साथ छत की सीढ़ियों पर भी बैठा। सीसीटीवी कैमरों के जरिए रेस्क्यू टीम उसकी हर लोकेशन पर नजर गड़ाए रही। इससे उसे पकड़ने में भी आसानी हुई। सीढ़ियों में जब वन विभाग की टीम ने जाल बिछाया तो वह फिर से अपनी पुरानी जगह पर जाकर बैठ गया। तेंदुए को पकड़ने के लिए मुख्य वन संरक्षक अदिति शर्मा ने टीम के साथ मिलकर एक जगह पर ही रोके रखने का प्लान तैयार किया। इसके तहत कपड़ों में आग लगाकर ऊपरी तल में फेंके गए, ताकि आग की वजह से वह एक ही जगह पर रहे। वहीं कॉलेज की छत से ग्राउंड की ओर जाल बिछाया गया ताकि कूदकर भागने की कोशिश में वह जाल में फंस जाए।

Comments
English summary
A leopard entered a college and assault a student in Chharra area of Aligarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X