अजमेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Shri Vallabha : आनंदपाल के रसोइया से बना खतरनाक अपराधी व सबसे खास गुर्गा, अब अजमेर जेल में तोड़ा दम

Google Oneindia News

Ajmer Jail , अजमेर। राजस्थान के सबसे कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के सबसे करीबी गुर्गे श्रीवल्लभ की भी मौत हो गई है। श्रीवल्लभ ने अजमेर की केन्द्रीय जेल में बीती रात दम तोड़ ​दिया।

Anandpal Gang Member Shri Vallabha died in ajmer jail

वर्ष 2015 में नागौर जिले के लाड़नूं में पेशी से लौटते समय गैंगस्टर आनंदपाल पुलिसकर्मियों पर हमला करके फरार हो गया था। तब आनंदपाल के साथ उसका भाई मोंटी, श्रीवल्लभ व आजाद सिंह भी पुलिस की गिरफ्त से भागे थे।

राजस्थान व हरियाणा पुलिस ने 24 जून 2017 को चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव मोलासर के श्रवण सिंह के घर में छिपे आनंदपाल सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया था। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद एक अन्य जगह से श्रीवल्ल्भ भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। राजस्थान पुलिस और एसओजी की पूछताछ में श्रीवल्लभ ने आनंदपाल के साथ काटी फरारी के कई चौंकाने वाले खुलासे थे।

Anandpal Gang Member Shri Vallabha died in ajmer jail

जेल अधीक्षक शिवभगवान गोदारा ने बताया कि आजीवन कारावास की सजा काट रहा श्रीवल्लभ पिछले डेढ़ साल से Anandpal Gang के अन्य सदस्यों के साथ अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद था। वहां तीन चार माह से इसकी तबीयत खराब रहने लगी तो अजमेर की केन्द्रीय जेल में भेज दिया गया था। ताकि यहां पर चिकित्सा सुविधा मिल सके। श्रीवल्लभ की बुधवार रात को तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने उसे जेएलएन अस्पताल के चिकित्सकों को दिखाया, जहां श्रीवल्लभ को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की वजह हार्ट अटैक माना जा रहा है।

Anandpal के खाना बनाता था श्रीवल्लभ

बताया जाता है कि श्रीवल्लभ किसी जमाने में आनंदपाल के पास बतौर रसोइया काम करता था। आनंदपाल के लिए खाना बनाता था। विश्वासपात्रों में से एक था। गैंगस्टर आनंदपाल के साथ रहते-रहते श्रीवल्ल्भ भी अपराध की दुनिया में आ गया। लूट, चोरी, जीवण गोदारा हत्याकांड, बीकानेर जेल फायरिंग व फरारी समेत कई मामलों में श्रीवल्लभ का नाम आया। राजस्थान पुलिस ने इस पर एक लाख रुपए का ईनाम भी रखा था।

मेडिकल बोर्ड से हुआ Shri Vallabh के शव का पोस्टमार्टम

श्रीवल्लभ मूलरूप से राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना का रहने वाला था। गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव लेने के लिए श्रीवल्लभ के दो भानजे समेत अन्य परिजन आए थे। फिलहाल श्रीवल्लभ की मौत पर परिजनों की ओर कोई शक नहीं जताया गया है।

Comments
English summary
Anandpal Gang Member Shri Vallabha died in ajmer jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X