अजमेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान चुनाव में वोटिंग से पहले मतदाताओं को नशे का डोज! पकड़ी गई 1080 पेटी शराब

Google Oneindia News

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में शुक्रवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई हैं। निर्वाचन विभाग के साथ पुलिस महकमे ने भी चप्पे-चप्पे पर नजरें गड़ा रखी है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह को सूचना मिली कि टॉटगढ़ में प्रत्याशी द्वारा शराब की सप्लाई कराई जा रही है। ऐसे में उन्होंने पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर तुरंत 1080 पेटी शराब जब्त करवाई।

जब्त की गई 1080 पेटी शराब

जब्त की गई 1080 पेटी शराब

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि टॉटगढ़ क्षेत्र में प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं में शराब सप्लाई करवाने की सूचना मिली थी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस की टीम ने तुरंत बरार रोड स्थित एक मकान पर दबिश दी, जहां से 1080 पेटी शराब जप्त की गई। इस बारे में जब पूछताछ की गई तो प्रकाश नगरा नामक व्यक्ति ने खुद को अनुज्ञाधारी शराब विक्रेता बताया और जब्त शराब को खुद की होने की बात कही। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।

आबकारी एक्ट में मामला दर्ज

आबकारी एक्ट में मामला दर्ज

टॉटगढ़ थानाधिकारी विक्रम सेवावत ने बताया कि बरार रोड़ पर जिस मकान में दबिश दी गई, वह प्रकाश नागर का बताया जा रहा है। नागर ने इसे भी ठेके की ही जगह बताया है। आबकारी विभाग से ठेके की लोकेशन की जांच करवाई जा रही है। फिलहाल नागर के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मामला दर्ज करके 1080 पेटी शराब को जब्त कर लिया गया है। आबकारी विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

खुलेआम बिक रहा था शराब, अधिकारियों के पहुंचते ही माफिया हुए चंपत

खुलेआम बिक रहा था शराब, अधिकारियों के पहुंचते ही माफिया हुए चंपत

राजस्थान विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में हर जगह शराब की दुकानों को सील कर दिया गया है। अजमेर में भी शराब की दुकानें सील की गई लेकिन दौराई क्षेत्र में शराब की दुकान के आस-पास ही खुलेआम नशे का कारोबार चल रहा था। इस बात की जानकारी मीडिया को जैसे ही लगी तो अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। इस पर आबकारी विभाग की निरीक्षक श्वेता यादव काफी समय बाद वहां पहुंची। उनके पहुंचने की भनक शराब माफियाओं को लग चुकी थी। ऐसे में वह अपना माल समेट कर चलते बने। बाद में यादव ने खानापूर्ति के तौर पर यहां-वहां जांच की लेकिन कुछ भी नहीं मिला, ऐसे में आबकारी विभाग की टीम को खाली हाथ ही वहां से लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान विधानसभा चुनाव में वोटिंग कराने आए अधिकारी की अचानक हुई मौतये भी पढ़ें:- राजस्थान विधानसभा चुनाव में वोटिंग कराने आए अधिकारी की अचानक हुई मौत

Comments
English summary
alcohol supply in rajasthan during election time ajmer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X