अजमेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दीये की लौ से तय करते किस साइड करनी है लूट-डकैती, शगुन नहीं मिलने पर लौट आते बैरंग

nh;

Google Oneindia News

अजमेर, 27 नवंबर। राजस्थान में शराब की दुकानों पर लूट व डकैती करने वाली इंटरस्टेट गैंग का खुलासा हुआ है। अजमेर पुलिस ने गैंग के चार आरोपियों को पकड़ा है। इन्होंने पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें बताई है।

Ajmer police

आरोपियों ने बताया कि वे वारदात को अंजाम देने में शगुन का खास ध्यान रखते थे। जैसे कि अपने ईष्ट देवी-देवता के नाम दीपक जलाकर रखते और दीपक की लौ जिस साइड बंद होती उसी दिशा में वारदात करने निकल जाते।

इसके अलावा सोनचीड़ी या काली बिल्ली देखने, रास्ते में सांड के मिलने व कोचर की आवाज सुनाई देने को भी अच्छा शगुन मानते। अगर इनमें से कोई शगुन नहीं मिलता तो वारदात को अंजाम दिए बिना ही लौट आते।

Officers Family : इस मुस्लिम परिवार में हैं 12 अफसर, 3 IAS, 1 IPS, 4 RAS और DIG, कर्नल, ब्रिगेडियर भीOfficers Family : इस मुस्लिम परिवार में हैं 12 अफसर, 3 IAS, 1 IPS, 4 RAS और DIG, कर्नल, ब्रिगेडियर भी

अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम व बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब की दुकानों पर बंधक बनाकर डकैती करने वाली इंटरस्टेट गैंग का खुलासा करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 37 वारदातें कबूली हैं। जिसमें अजमेर जिले की 15 वारदातें शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी अनिल उर्फ पांग्या, चंद्रपाल, मुकेश कुमार तथा लालाराम को गिरफ्तार किया है।

Seema Jakhar : 10 लाख लेकर तस्कर को भगाने वालीं SHO सीमा जाखड़ शादी से 2 दिन पहले हुईं बर्खास्तSeema Jakhar : 10 लाख लेकर तस्कर को भगाने वालीं SHO सीमा जाखड़ शादी से 2 दिन पहले हुईं बर्खास्त

3 अगस्त को ग्राम ढसूक निवासी परिवादी इन्द्रसिंह पुत्र महावीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 अगस्त को रात के समय अज्ञात चोर तीन लाख 90 हजार रुपए की 240 देशी व 10 अंग्रेजी शराब की पेटियां चुराकर ले गए हैं।

अजमेर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए।

पुलिस ने आरोपी नयाबास, नीमका थाना निवासी अनिल उर्फ पांग्या पुत्र फूलचंद मीणा, चंद्रपाल पुत्र सुरेश माली, उदयपुरवाटी निवासी मुकेश कुमार उर्फ गांधी पुत्र बद्री प्रसाद सैनी तथा जोबनेर निवासी लालाराम पुत्र बंशीराम जाट को गिरफ्तार किया है।

Comments
English summary
Ajmer police arrested four members of interstate gang involved in robbery and dacoity
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X