अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PUBG खेलते-खेलते एक बच्चे की मां को हुआ गेमिंग पार्टनर से प्यार, पति से मांगा तलाक, घर टूटने की नौबत

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi , अहमदाबाद। गुजरात में पब्जी (Player Unknown Battleground) गेम खेलने की लत के चलते एक घर टूटने की नौबत आ गई। 19 वर्षीय महिला, जो एक साल से भी कम उम्र की बच्ची की मां है.. उसे अपने गेमिंग पार्टनर से प्यार हो गया। महिला के पति ने उसे समझाया और पब्जी खेलने पर एतराज जताया तो महिला को रास नहीं आया। दोनों के बीच झगड़ा हो गया। जिसके बाद वह घर छोड़कर मायके आ गई। जहां अपने पिता के घर से उसने महिला हेल्पलाइन अभयम-181 पर कॉल कर मदद मांगी। महिला ने कहा कि उसे अपने पति से तलाक चाहिए।

PUBG की लत की वजह से घर टूटने की आई नौबत

PUBG की लत की वजह से घर टूटने की आई नौबत

हेल्पलाइन अधिकारी के मुताबिक, "एक बच्चे की मां ने फोन कर कहा कि तलाक चाहिए। उससे कारण पूछा गया तो उसने बताया कि पति के साथ कोई विवाद नहीं है। मगर, वह सिर्फ उस लड़के के साथ रहना चाहती है, जिसके साथ वह रोज पब्जी खेलती है। महिला ने कुबूलते हुए बताया कि उसकी उस से नजदीकियां बढ़ती चली गईं, इस कारण पति से झगड़ा हो गया और वह मायके आ गई।"

एक बच्ची की मां है 19 साल की महिला, शादी के बाद ये शौक चढ़ा

एक बच्ची की मां है 19 साल की महिला, शादी के बाद ये शौक चढ़ा

अधिकारी ने यह भी बताया कि उक्त महिला एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती है। उसने यह भी माना है कि उसके तलाक मांगने की वजह कोई घरेलू विवाद नहीं है, बल्कि वह उस लड़के से ही शादी करना चाहती है। उसने बताया कि जब वह 18 साल की हुई, तभी उसकी एक बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर से शादी हो गई थी। उसने एक बच्ची को जन्म दिया। इसी बीच कुछ महीने पहले वह पब्जी खेलने लगी। ये गेम उसे बहुत अच्छा लगा तो वह इसमें ही घंटों बिताने लगी। इस दौरान वह शहर के ही एक लड़के के संपर्क में आई जो कि नियमित PUBG खिलाड़ी भी था।

पिता ने किया तलाक के फैसले का विरोध

पिता ने किया तलाक के फैसले का विरोध

वहीं, इस मामले में एक काउंसलर सोनल सागठिया का कहना है कि जब महिला के पिता को पता चला कि PUBG की वजह से वह अपने पति से तलाक मांग रही है तो पिता ने उसके इस फैसले का विरोध किया। तलाक मांगने की वजह यही है कि महिला को PUBG खेलने की लत लग गई और उसकी एक अपने जैसे युवक के साथ नजदीकियां बढ़ती चली गईं। इस पर पति ने उसे डांटा तो वह घर छोड़कर पिता के यहां आ गई।

मनोचिकित्सक से मिलने की सलाह दी गई

मनोचिकित्सक से मिलने की सलाह दी गई

काउंसलर ने आगे बताया कि तलाक मांगने वाली एक बच्ची की मां को उन्होंने अपने फैसले पर विचार करने को कहा है। साथ ही उसे जल्दबाजी में किसी तरह का फैसला नहीं लेने की सलाह भी दी है। इसके अलावा महिला को PUBG लत से बाहर से निकलने के लिए मानसिक रोगों की चिकित्सक की मदद लेने को भी कहा गया है।
मालूम हो कि परिवारिक झगड़ों एवं बच्चों की पढ़ाई बाधित होने की शिकायतों के चलते PUBG गेम दुनिया के देशों में प्रतिबंधित हो चुका है। भारत में भी इसे कई शहरों में प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठी हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
Pubg Addict Mother want Divorce for Unite With her Gaming Partner
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X