अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में लॉकडाउन के 17 दिन: 1 लाख से भी ज्यादा जब्त वाहनों का जुर्माना वसूलेगी पुलिस

Google Oneindia News

अहमदाबाद। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू हुए लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल के दिन समाप्त हो सकती है। इसकी शुरुआत से अब तक के 17 दिनों में राज्य पुलिस ने एक लाख से भी अधिक वाहन पकड़े हैं। इन वाहनों के चालकों को लॉकडाउन एवं यातायात नियमों के उल्लंघन दोषी पाया था। इन सभी वाहन चालकों को आरटीओ में जुर्माना भरने का नोटिस दिया गया था, तो ये लोग जुर्माने की रकम आरटीओ दफ्तर जाकर जुर्माना भरते। मगर आजकल लॉकडाउन की वजह से आरटीओ के भी लगभग सभी कार्यालय बंद हैं। ऐसे में इन वाहनों का पुलिस थानों में जमावड़ा लग गया है।

Gujarat lockdown: police caught More than 1 lakh vehicles so far

इसलिए थानों में लगा वाहनों का जमावड़ा
राज्य सरकार की ओर से अब जब्त वाहनों का जुर्माना पुलिस को ही वसूलने का अधिकार दे दिया है। अहमदाबाद में पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक विजय पटेल ने बताया कि इस बारे में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना पुलिस विभाग को मिल गई है। अब जब्त हुए वाहनों की जुर्माना वसूली स्थानीय तौर पर ही की जाएगी। विभाग के अधिकारियों द्वारा विचार-विमर्श के बाद अगला निर्णय किया जाएगा। अधिक संस्था में लोगों के एकत्र न होने पर भी ध्यान देना बहुत ही जरूरी है।

4 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया
वहीं, पुलिस व आरएएफ से जुड़ी एक​ रिपोर्ट में 7 अप्रैल को बताया गया कि, गुजरात में अधिसूचना भंग करने के 1341 मामले, क्‍वारंटाइन भंग करने के 677, डिजास्‍टर मैनेजमेंट एक्‍ट व उपद्रव के 162 केस दर्ज कर 3956 लोगों की धरपकड़ हुई है। इसके अलावा 8717 वाहन जब्त कर लिए गए। यह सब लॉकडाउन के दौरान पुलिस​कर्मियों एवं ड्रोन की निगरानी के चलते संभव हुआ।

पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने कहा कि, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना पड़ेगा। उन्हें गलियों-मोहल्लों या तंग सड़कों पर खेलने नहीं जाना है। घर व फ्लैट की छतों पर भी एकत्रित नहीं होना है। पुलिस सड़कों व छतों पर एकत्र होने वालों की ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है।

लॉकडाउन: छत पर इकट्ठे होकर खेल रहे थे जुआ, ड्रोन आया तो मच गई भगदड़, Videoलॉकडाउन: छत पर इकट्ठे होकर खेल रहे थे जुआ, ड्रोन आया तो मच गई भगदड़, Video

Comments
English summary
Gujarat lockdown: police caught More than 1 lakh vehicles so far
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X